Mukhtar Ansari: कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2180973

Mukhtar Ansari: कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये वजह

mukhtar Ansari postmortem report:  माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात को मौत हो गई. उनके परिवारवालों का आरोप है कि मुख्तार अंसारी को जेल में धीमा जहर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया.

Mukhtar Ansari Death PM Report

Mukhtar Ansari Pm Report: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। 5 डॉक्टरों की टीम ने किया मुख्तार का पोस्टमार्टम किया. इसमें एक पीजीआई के डॉक्टर के साथ जिला अस्पताल के 3 और मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर मौजूद रहे. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह को हार्ट अटैक बताया है. मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच शुरू हो गई है.

परिवार ने उठाए सवाल

माफिया अंसारी की मौत पर कई सवाल भी खड़े होने लगे. उनके बेटे ने आरोप लगाए कि पिता को जहर दिया गया है जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं यह भी दावा किया गया कि मुख्तार अंसारी को दूध में मिलाकर पॉइजन दिया गया था. परिवार ने मामले की जांच करने की गुहार लगाई. मुख्तार की मौत का असल कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है.  गैंगस्टर मुख्तार की मौत पर तमाम विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए. बांदा कोर्ट ने जांच की रिपोर्ट एक महीने में पूरी करके रिपोर्ट जमा करने को कहा है. 

पोस्टमार्टम के समय उमर था मौजूद
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में पांच डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के समय मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी अंदर मौजूद था.

 

 fallback

 

मुख्तार हुआ मिट्टी में दफन
मुख्तार अंसारी को शनिवार को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया. इस दौरान भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी. मुख्तार अंसारी के निधन के बाद शुक्रवार को दिन भर पूर्वांचल के माफिया की बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चली. फिर मुख्तार का शव परिजनों को सौंपा गया.  बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद वाहनों का काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हुआ. मुख्तार को शनिवार  सुबह जनाजे की नमाज के बाद गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया

Mukhtar Ansari Family: दादा स्वतंत्रता सेनानी, चाचा उप राष्ट्रपति और नाना देश के लिए शहीद, फिर मुख्तार क्यों बना माफिया डॉन

मुख्तार अंसारी का क्या है पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से कनेक्शन, देखें फैमिली के हर सदस्य की PHOTO

Trending news