आज उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सीएम बाल सेवा योजना की शुरुआत हुई है. इस योजना में कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले निराश्रित-लावारिस बच्चों की सरकार मदद करेगी.
Trending Photos
लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सीएम बाल सेवा योजना की शुरुआत हुई है. इस योजना में कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले निराश्रित-लावारिस बच्चों की सरकार मदद करेगी. यह योजना निराश्रित हुए बच्चों के पालन-पोषण, उनकी शिक्षा और सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार की गई है. राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं.
'24 करोड़ लोगों का परिवार है, प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के साथ आपकी सरकार है'... कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा और सुरक्षा के लिए 'उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' का शुभारंभ... https://t.co/cj02ZT6gji
— Yogi Adityanath (myogiadityanath) July 22, 2021
4050 बच्चों को मिलेगा लाभ
बताया दें, सीएम बाल सेवा योजना के तहत 4050 बच्चों को लाभ मिलेगा. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 240 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है. वहीं, 3810 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता या पिता में से किसी एक की कोरोना से जान चली गई है.
टीम-09 के बैठक में सीएम योगी ने SDRF और आपदा प्रबंधन टीमों को एक्टिव मोड में रहने के दिए निर्देश
फ्री एजुकेशन की भी योजना
नवजात से 18 साल तक के बच्चे, जिनके माता या पिता या दोनों ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर चल बसे, उन्हें सीएम बाल सेवा योजना के तहत 4 हजार रुपये महीने की आर्थिक मदद मिलेगी. इसके अलावा, 11 से 18 साल तक के बच्चों को अटल आवासीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फ्री एजुकेशन दिए जाने की भी योजना बनाई गई है.
शादी पर दिए 1 लाख रुपये की मदद
वहीं, बता दें, कोरोना में अनाथ हुईं बच्चियों की शादी की उम्र आने पर इस योजना के तहत 1 लाख 1 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार देगी. इसके अलावा, क्लास-9 या उससे ऊपर के 18 साल तक के बच्चों को टैबलेट या लैपटॉप भी आवंटित किए जाएंगे.
WATCH LIVE TV