New Noida master plan: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और शहरों पर दबाव बढ़ रहा है लेकिन लगता है ऐसे दबाव से जल्द ही राहत मिलने वाली है. योगी आदित्यनाथ सरकार एक नए और नया शहर ही बसाने को लेकर एक कदम और आगे बढ़ चुकी है. इस शहर का नाम होगा "न्यू नोएडा" और इसके लिए मास्टरप्लान तय कर लिया गया है. इस शहर को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र यानी DNGIR के तौर पर भी जाना जाएगा. इस शहर के लिए पेश किए गए मास्टरप्लान को आखिरकार अनुमोदन के लिए पेश होने के बाद मंजूर कर लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

औद्योगिक विकास है लक्ष्य 


मास्टर प्लान को मंजूर होने के बाद अब जल्द ही "न्यू नोएडा" के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू किया जाएगा. न्यू नोएडा के विकास के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर जिलों के 21,000 हेक्टेयर भूमि की पहचान की गई है जोकि यहां के 86 गांवों की कृषि भूमि हैं. इस कार्य को करने के लिए लक्ष्य ये है कि दादरी-सिकंदराबाद इलाके में औद्योगिक विकास हो सके. भूमि अधिग्रहण के साथ ही इंटर्नल डेवलप्मेंट के लिए प्राधिकरण के द्वारा 1,000 करोड़ रुपये इस साल तय किए गए हैं. 


मिश्रित मॉडल पर भी हो सकता है काम 
मास्टर प्लान के मसौदे पर ध्यान दें तो करीब 6 लाख रहवासियों का प्रबंध इस न्यू नोएडा में किया जाएगा जहां पर उद्योगों, कार्यालयों, विश्वविद्यालयों के साथ ही गई और तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आवासीय परियोजनाओं के लिए  करीब 2,000 हेक्टेयर भूमि तय की जाएंगी. नोएडा प्राधिकरण यह अनुमान लगा रहा है कि किस तरह का विकास मॉडल न्यू नोएडा के लिए सही होगा. इसके लिए प्राधिकरण के सामने तीन ऑप्शन के तौर पर गुरुग्राम में लागू मॉडल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मॉडल और और तीसरे ऑप्शन के तौर पर एक मिश्रित मॉडल भी है जिसे लेकर बातचीत जारी है.


और पढ़ें- UP News: यूपी के लोगों को मिलने वाले हैं 2,382 विशेषज्ञ डॉक्टर, मरीजों को महज 15 मिनट में मिलेंगी उचित मेडिकल सुविधाएं  


और पढ़ें- Special train for Ayodhya: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार है रेलवे, अयोध्या तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानिए पूरी डीटेल   


Watch: इस पुष्य नक्षत्र पर करें चांदी और पीपल के ये उपाय, धन और मान-सम्मान में होगी वृद्धि