बरेली: बरेली के आंवला से एक ऐसी खबर आई जिसके बाद सनसनी फैल गई. यहां के मोहल्ला पक्का कटरा का रहने वाला एक युवक तौहीद को लेकर शक पैदा हुआ कि उसका पाकिस्तान के शहर कराची से कोई कनेक्शन है. ''गजवा-ए-हिंद'' कट्टरपंथी मॉड्यूल को लेकर एनआईए की टीम ने उसके घर पर छापेमारी की और फिर 5 घंटे तौहीद से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस भी मौक पर थी
पक्का कटरा ग्वालटोली वाली गली का रहने वाला तौहीद पेशे से एक पेंटर है जिसके घर में लखनऊ एनआईए की टीम ने रविवार सुबह 5:30 बजे छापेमारी की कार्रवाई की. एसएसपी प्रभाकर चौधरी को इस संबंध में टीम ने सूचना दी और आंवला थाना पुलिस को मौक पर बुला लिया था. इसके बाद टीम के 4 अधिकारी उससे 5 घंटे तक पूछताछ करते रहे और पूरे घर की तलाशी ली. 


दुबई भी जा चुका है तौहीद 
शुरुआती पूछताछ में टीम ने तौहीद को छोड़ तो दिया लेकिन उसका मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड के साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड ले गई. इसके साथ ही अन्य दस्तावेज भी लेकर गई. बताया जा रहा है कि काम के सिलसिले में तौहीद पहले दुबई भी जा चुका है. 


तौहीद पर नजर 
पांच साल से तौहीद एक युवक से संपर्क में थे जो कि कराची का था और पाकिस्तानी युवक ने ईद की मुबारकबाद उसे व्हाट्सएप के जरिए मैसेजकर दी थी और वीडियो भी डाला था. ऐसी भी जानकारी है कि एनआईए की टीम बहुत समय से इंटरनेट पर तौहीद की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए थी. एनआईए अपनी कार्रवाई बहुत गोपनीय रखती है और स्थानीय पुलिस को सुरक्षा के लिए बुलाती है. इस कार्रवाई में टीम ने ऐसा ही किया. 


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 03 July: सिंह, कन्या और तुला राशि के जातकों को हो सकता है धन लाभ, इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर


और पढ़ें- Somvar Ke Upay: कर्ज में डूबे हैं? सोमवार को ये आसान और अचूक उपाय करने से मिलेगा लाभ


Sawan Somvar Vrat 2023: भगवान भोले को क्यों प्रिय है सावन का महीना, आखिर सोमवार को ही क्यों रखा जाता है व्रत ? जानिए