घर बैठे करें हार्ट-कोरोना और फेफड़ों की जांच और मिनटों में पाएं रिपोर्ट, इस युवक ने बनाई ये डिवाइस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand876833

घर बैठे करें हार्ट-कोरोना और फेफड़ों की जांच और मिनटों में पाएं रिपोर्ट, इस युवक ने बनाई ये डिवाइस

अब आप इस डिवाइस की मदद से घर बैठे कई बीमारियों की जांच कर सकते है यही नहीं इनकी रिपोर्ट आपको कुछ ही मिनटों में मिल जाएगी.

घर बैठे करें हार्ट-कोरोना और फेफड़ों की जांच और मिनटों में पाएं रिपोर्ट, इस युवक ने बनाई ये डिवाइस

नोएडा: कहते हैं कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो आप अपनी मंजिल जरूर पा सकते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नोएडा के एक युवक ने जिसने इस कोरोना काल में ऐसी पॉकेट साइज की डिवाइस का ईजाद किया है जिसकी मदद से घर बैठे कई बीमारियों की जांच आसानी से कर सकते हैं. अपने साकार को पूरा करने के लिए उनको तीन साल से ज्यादा का समय लगा. 

जी हां हम बात कर रहे हैं जिला गौतमबुद्ध नगर के नोएडा के रहने वाले राहुल रस्तोगी की जिन्होंने अपने पिता की परेशानी को देखते हुए कुछ करने का सोचा और उनकी इस पहल से घर बैठे कई रोगों की जांच कर सकते हैं और यही नहीं उसकी रिपोर्ट भी आपको चंद मिनटों में ही मिल जाएगी. इसके अलावा बहुत से लोगों को रोजगार भी मिला है.

पॉकेट साइज डिवाइस की मदद से घर बैठे जांच
एक पॉकेट साइज डिवाइस (Pocket size device) की मदद से घर बैठे हार्ट संबंधित, कोरोना संबंधित जांच आसानी से की जा सकती है. नोएडा के एक युवक ने 3 साल की रिसर्च के बाद सपनों को साकार किया है. डिवाइस की मदद से ECG, बॉडी टेम्प्रेचर, ब्लड प्रेशर, मेन्टल स्ट्रेस, ऑक्सिजन लेवल, कॉन्टैक्ट लेस इंफ्रारेड, SP O2 (फेफड़ों की जांच) जैसी जांच अब घर बैठे हो सकती है. ये कारवां 2 लोगों से शुरू हुआ और आज तकरीबन भारत के 40 लोग और विदेशों में 5 लोगों को रोजगार दे रहे हैं. देश भर में तकरीबन 3 लाख से ज़्यादा लोग इस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कौन सा मास्क है बेहतर, K95, N95 या कोई और?

ऐसे काम करती है डिवाइस
इस डिवाइस को बेहद सरल तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है. डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में साकेत लाइव एप को इंस्टॉल करना होगा. जिसकी मदद से डिवाइस, एप से सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाती है. डिवाइस में तीन इलेक्ट्रोड होते हैं, साथ ही एक सेंसर है जिसकी मदद से यह बॉडी की जांच चंद मिनटों में पूरी कर आपको रिपोर्ट देती है. चंद मिनटों में ECG की पूरी रिपोर्ट आपके फोन के व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध हो जाती है. इसके अलावा एप में तकरीबन 200 डॉक्टर जुड़े हैं. रिपोर्ट आने के बाद या तो एप में मौजूद डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं या तो नज़दीकी किसी भी डॉक्टर को दिखा सकते हैं.

कोविड काल में मददगार है डिवाइस
कोविड के लिए कारगर कोविड काल के दौरान लोग डॉक्टर्स और टेस्ट कराने से बच रहे हैं, क्योंकि संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. लेकिन डिवाइस की मदद से ऑक्सिजन लेवेल और स्पॉट चेक Sp O2 (फेफड़ों की जांच) घर बैठे की जा सकती है.

क्यों पड़ी डिवाइस बनाने की आवश्यकता
डिवाइस का इनोवेशन करने वाले राहुल रस्तोगी ने बताया कि पिता को हार्ट की समस्या थी, लेकिन रोज़ाना डॉक्टर के चक्कर लगाना संभव नहीं था. ऐसे में उन्होंने थाना के घर में ही डिवाइस बनाई जाए जिसकी मदद से घर बैठे ही ईसीजी की रिपोर्ट मिल सके. जिसके लिए उन्होंने अपनी 11 साल की नौकरी को Bye-Bye किया और 3 साल तक अपने प्रोजेक्ट पर रिसर्च की जिसके बाद उन्हें सफलता मिली है. उनका कारवां अपनी पत्नी के साथ शुरू हुआ.  तकरीबन 45 लोग उनके साथ जुड़ चुके हैं जिन्हें वो रोजगार दे रहे हैं.

12% की ब्याज दर से बचना है तो आज ही जमा करें House Tax, घर बैठे ऐसे करें पेमेंट

WATCH LIVE TV

Trending news