UP Petrol Diesel Rate : पेट्रोल डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आपके शहर में क्या तय हुए ईंधन के दाम
UP Petrol Diesel Rate Today 29 June 2023: तेल कंपनियों ने 26 जून 2023 के लिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय कर दी है. आइए आज की नई कीमतें जान लेते हैं.
UP Petrol Diesel Rate Today 29 June 2023: तेल कंपनिया रोज ही तेल के नये दाम सुबह सवेरे तय करती हैं और आज 29 जून 2023 के लिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम तय कर लिए गए हैं. आइए आज की कीमतें उत्तर प्रदेश में क्या तय हुई हैं जान लेते हैं.
लखनऊ और अन्य शहर
लखनऊ में 96.54 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और 89.75 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
आगरा में 96.27 रुपये प्रति लीटर है और 89.80 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
इलाहाबाद में 97.41 रुपये प्रति लीटर है और 89.86 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
वाराणसी में 96.85 रुपये प्रति लीटर है और 90.45 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
नोएडा और अन्य शहर
नोएडा में 96.77 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीजल की कीमत यहां 89.82 रुपये प्रति लीटर है.
गाज़ियाबाद में 96.34 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीजल की कीमत यहां 89.75 रुपये प्रति लीटर है.
बुलंदशहर में 97.43 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीजल की कीमत यहां 90.26 रुपये प्रति लीटर है.
मेरठ में 96.31 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीजल की कीमत यहां 89.42 रुपये प्रति लीटर है.
घर बैठे जानें कीमतें
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.
और पढ़ें- Guruwar ke Upay: गुरुवार को करें ये अचूक उपाय, गुरु दोष दूर होगा और नौकरी संबंधी परेशानी होगी दूर
और पढ़ें- Monsoon Makeup Tips: मानसून में चेहरे पर नहीं टिक पा रहा है मेकअप, ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे
WATCH: कैबिनेट की बैठक में संस्कृत विद्यालयों से जुड़े प्रस्ताव समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर