Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1539151
photoDetails0hindi

Basant Panchami 2023 Shopping: बसंत पंचमी के दिन खरीदें ये चीजें, मां सरस्वती की कृपा से घर में होने लगेगी बरकत

Basant Panchami 2023: इस बार बसंत पंचमी का पावन त्योहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती (Maa Saraswati) की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

बसंत ऋतु का त्योहार

1/6
बसंत ऋतु का त्योहार

Basant Panchami 2023: इस दिन शीत ऋतु का समापन और वसंत ऋतु आगमन होता है. बसंत पंचमी, बसंत ऋतु का त्योहार है. इसका विष्णु पुराण,भागवत आदि में उल्लेख है.

मोरपंखी का पौधा

2/6
मोरपंखी का पौधा

Basant Panchami 2023: मोरपंखी पौधे को विद्या का पौधा भी कहा जाता है. इसे घर में लगाने से मां सरस्वती संग लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी मिलता है.

 

खरीदें कोई वाद्य यंत्र

3/6
खरीदें कोई वाद्य यंत्र

Basant Panchami 2023:बसंत पंचमी पर संगीत क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को छोटा वाद्य यंत्र जैसे बांसूरी आदि घर लाकर मां सरस्वती के चरणों में अर्पित करना चाहिए. 

घर लाएं क्रिस्टल बॉल

4/6
घर लाएं क्रिस्टल बॉल

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर पीला रंग का खास महत्व है ऐसे में पीले रंग की क्रिस्टल बॉल घर पर लाएं. इसे एनर्जी का प्रतीक माना गया है.

 

वाहन खरीदना होता है शुभ

5/6
वाहन खरीदना होता है शुभ

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर वाहन और घर खरीदना बहुत शुभ फलदायी होता. 

खरीदें विवाह से जुड़ी चीजें

6/6
खरीदें विवाह से जुड़ी चीजें

Basant Panchami 2023: इस दिन विवाह से जु़ड़ी सामग्री जैसे शादी का जोड़ा खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी पर शंकर-पार्वती का विवाह के लिए तिलकोत्सव हुआ था.