Ganesha Jayanti 2023: गणेश जयंती को माघी गणेशोत्सव, माघ विनायक चतुर्थी, वरद चतुर्थी और वरद तिल कुंद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
Ganesha Jayanti 2023: इस बार गणेश जयंती के दिन बेहद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि गणेश जयंती के दिन बुधवार है. ऐसे में इस दिन कुछ उपाय करके आप नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
Ganesha Jayanti 2023: गणेश जयंती के दिन श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्रम् का पाठ करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस पाठ को करने से व्यक्ति के जीवन में सब कुछ मंगल होता है.
Ganesha Jayanti 2023: घर में सुख-समृद्धि के लिए गणेश जयंती वाले दिन कांसे की थाली लेकर उसनें चंदन से 'ॐ गं गणपतयै नम:' लिख दें. इसके बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर किसी गणेश मंदिर में दान कर दें. ऐसा करने से भगवान गणेश की कृपा आप पर बरसने लगेगी.
Ganesha Jayanti 2023: भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए उनको दूर्वा अर्पित करनी चाहिए. गणेश जयंती के दिन दूर्वा के प्रतीकात्मक गणेश देवालय में स्थापित करें. उनकी विधि-विधान से पूजा करें. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है और आपके घर की कलह दूर होती है.
Ganesha Jayanti 2023: यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है या बुध दोष से निवारण पाना चाहते हैं, तो गणेश जयंती के दिन पूरे भक्ति भाव से उनकी पूजा अर्चना करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय से जल्द ही लाभ मिलेगा.