Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2266855
photoDetails0hindi

Muskmelon: सिर्फ छूकर ही पता चल जाएगा खरबूज मीठा है या फीका, ये टिप्स आएंगे काम

Summer Fruits Kharbooja: गर्मियों के मौसम में तरबूजा और खरबूजा फल खाने ने शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है. ज्यादातर लोगों को ये दोनों फल पसंद होते हैं. 

 

गर्मी में खरबूज का मजा

1/11
गर्मी में खरबूज का मजा

Kharbooja Buying Tips: गर्मियों के मौसम में खरबूजा खाने का मजा ही अलग होता है. गर्मी का मौसम आते ही तरबूज, खरबूजा और आम जैसे फलों की ब्रिकी बढ़ जाती है.

 

खरबूज फायदे

2/11
 खरबूज फायदे

Kharbooja Buying Tips:  खरबूज में इतने सारे फायदे होते हैं कि गर्मियों के दिनों में लोग इसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं. तरबूज की तरह खरबूजे भी बॉडी को हाईड्रेट रखने में मदद करता है. 

 

खरबूजा निकल जाए फीका

3/11
खरबूजा निकल जाए फीका

Kharbooja Buying Tips: कई बार ऐसा होता है कि हम खरबूजा ले आते हैं लेकिन वह फीका निकल आता है. अब हर खरबूज को चखकर तो नहीं ला सकते.

 

खरबूजा पहचानने की ट्रिक

4/11
खरबूजा पहचानने की ट्रिक

Kharbooja Buying Tips:  हम बिना काटे मीठा खरबूजा पहचानने की ट्रिक बता रहे हैं. इन हैक्स को फॉलो करने के बाद आपको कभी फीका खरबूजा खाना नहीं पड़ेगा.

 

5/11

Kharbooja Buying Tips: खरबूजा नीचे से गहरे कलर का होगा तो वह मीठा होगा.  ये नेचुरल तरीके से पका हुआ होगा

 

6/11

Kharbooja Buying Tips: अगर खरबूजे के ऊपरी वाली परत पीली है और हरी धारियां बनी हैं तो खरबूजा मीठा होने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती है.

 

7/11

Kharbooja Buying Tips: खरबूजे को नाक के पास ले जाएं और इस सूंघे.अगर इसमें से तेज खुशबू आ रही है तो जान लीजिए कि वो मीठा है.

 

ज्यादा मुलायम खरबूजा नहीं खरीदे

8/11
 ज्यादा मुलायम खरबूजा नहीं खरीदे

Kharbooja Buying Tips: ध्यान रखें कि पिलपिला और ज्यादा मुलायम खरबूजा नहीं खरीदे. ये अंदर से सड़ा और गला हो सकता है.

 

9/11

Kharbooja Buying Tips:  ऊपर से हरे रंग का पका हुआ खरबूजा अक्सर मीठा निकलता है. आप ये आसानी से खरीद सकते हैं.

 

तने की जांच

10/11
तने की जांच

Kharbooja Buying Tips: स्टेम यानी तने की जांच करें.स्टेम आसानी से दब रहा है तो समझें कि खरबूजा मीठा होगा.

 

वजन पर भी ध्यान

11/11
वजन पर भी ध्यान

Kharbooja Buying Tips: खरबूजा खरीदें तो उसके वजन पर भी ध्यान दें. मीठा और पका हुआ खरबूजा कम वजनदार होता है.