Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2290277
photoDetails0hindi

Rose Thandai Recipe: गुलाब और ड्राई फ्रूट्स से बनी ठंडाई गर्मी में रखेगी तरोताजा, आसान रेसिपी से घर में झटपट करें तैयार

Rose Thandai Recipe in Hindi: अच्छे भोजन और ताज़ा पेय के बिना इस बार की भीषण गर्मी कट ही नहीं सकती है.  इन दिनों में एक तरह की ड्रिंक के बारे में बहुत चर्चा है और है  गुलाब से बनी ठंडाई.

गुलाब से बनी ठंडाई

1/10
गुलाब से बनी ठंडाई

गुलाब से बनी ठंडाई को आप घर पर ही बेहतरीन तरीके से बना सकते हैं. 

घर पर ही बनाने की रेसिपी

2/10
 घर पर ही बनाने की रेसिपी

गुलाब की ठंडाई घर पर ही बनाने की रेसिपी और टिप्स के बारे में आइए जानते हैं.   

खाना से अधिक ठंडाई

3/10
खाना से अधिक ठंडाई

इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग खाना से अधिक ठंडाई जैसे पेय पीना अधिक पसंद कर रहे हैं. लोग पानीदार चीजों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं.   

ठंडाई के बारे में

4/10
ठंडाई के बारे में

आज आपको गुलाब से बनाई जाने वाली ठंडाई के बारे में बताएंगे. बताएंगे कि कैसे इसे बड़ी ही आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है.  

दूध उबालना

5/10
दूध उबालना

सबसे पहले आपको एक पैन लेना है और उसमें दूध उबालना है. दूसरी तरफ, ग्राइंडर जार में आपको कुछ बादाम, पिस्ता, खसखस जैसी चीजें पीस लेनी है.  

गुलाब की पंखुड़ियां

6/10
गुलाब की पंखुड़ियां

हरी इलायची, काली मिर्च के साथ ही आपको गुलाब की पंखुड़ियां और दालचीनी को भी पीसकर पाउडर कर लेना है.  

मसालों को दूध में डालें

7/10
मसालों को दूध में डालें

अब दूध में थोड़ी सी चीनी डालें और घुलने दें. इसके बाद पंखुड़ियों सहित सभी मसालों को दूध में डालकर दूध को उबालेंने दें.   

दूध का टेंप्रेचर

8/10
दूध का टेंप्रेचर

अब इस दूध को अच्छे से मलमल के कपड़े से छाने और फिर दूध का टेंप्रेचर थोड़ा कम होने पर इसे फ्रिज में थोड़ी देर के लिए रख दें.   

टेस्टी और हेल्दी

9/10
टेस्टी और हेल्दी

ठंडा होने के बाद इसे परिवार या घर आए दोतों को सर्व करें. टेस्टी और हेल्दी रेसिपी को आप एक बार बनाकर देख सकते हैं.

Disclaimer

10/10
Disclaimer

नोट- इस पेय को पीने या इस्केमाल करने से पहले डॉक्टर या अपने सलाहकार से सलाह ले लें, हम केवल सामान्य जानकारी के तहत पेय को बनाने की विधि बता रहे हैं.