अगर स्वेटर को सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए या इन्हें ढंग से रखा न जाए तो इसमें रोएं आने में देर नहीं लगती है, जिसकी वजह से कई बार हमारा पसंदीदा स्वेटर पहनने लायक नहीं बचता है.
सर्दी का मौसम में गर्म कपड़ों से हम अपने को कवर करते हैं. इसी बीच कुछ स्वेटर जो आपको काफी पसंद थे पर उन पर रोए निकल आए हैं. चाहकर भी आप इनको पहन नहीं पा रहे हैं.
अगर आप भी स्वेटर में निकल रहे लिंट यानी रोएं से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं, तो घर बैठे इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करके आसानी से हटा सकते हैं. पहले ये जानते हैं कि रोएं क्यों निकलते हैं.
दरअसल, इसके पीछे कई कारण हैं. अगर आपने स्वेटर को गलत तरीके से धोया या साफ किया है तो रोए आएंगे. इसके अलावा अगर आप स्वेटर को पहनकर सो गए हैं या इन्हें धोते समय आपने सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो रोए आने के चांस काफी बढ़ जाते हैं.इसके अलावा अगर आप स्वेटर को गर्म पानी से धोते हैं या फिर आपने सस्ते और खराब क्वालिटी के ऊन से बने स्वेटर खरीदे हैं तो इनमें रोए आना स्वाभाविक है.
हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से पसंदीदा स्वेटर से रोएं को हटा सकते हैं. जानते हैं कैसे?
सबसे पहले स्वेटर को फर्श या बेड पर रखकर अच्छे से फैला दीजिए. स्टिकी टेप को लेकर रोएं वाले एरिया पर लगाकर अच्छी तरह से थपथपाएं. इसके बाद झटके से स्टिकी टेप को निकाल ले. स्वेटर पर मौजूद सभी लिंट आसानी से हट जाते हैं. अगर लिंट एक बार नहीं निकलते हैं, तो प्रक्रिया को दोबारा कर सकते हैं. स्टिकी टेप के इस्तेमाल से सिर्फ स्वेटर से ही नहीं, बल्कि टी-शर्ट, जींस या ऊनी के अन्य कपड़ों से भी रोएं को हटा सकते हैं.
कंघी से स्वेटर में निकल रहे रोएं को भी आसानी से हटा सकते हैं. सबसे पहले स्वेटर को फर्श या बेड पर रखकर अच्छे से फैला दीजिए. बारीक दांत वाली कंघी को स्वेटर पर प्रेस करते हुए अपनी तरफ चींखे. इस प्रक्रिया को तीन-चार से बार जरूर करें. इसी तरह स्वेटर के दूसरे हिस्से से भी लिंट को हटा लें.
आप स्वेटर पर हुए रोए को रेजर की मदद से भी आराम से हटा सकते हैं. इसके लिए आपको पूरे स्वेटर पर रेजर को चलाना है. आप इसके लिए किसी भी प्रकार का रेजर इस्तेमाल कर सकते हैं. पूरे स्वेटर रेजर चलाने से आपका स्वेटर नया जैसा चमक जाएगा.
रोए हटाने के लिए सफेद सिरका भी बहुत काम आता है. आपको इसके लिए एक बाल्टी पानी में दो ढक्कन सफेद सिरका डालना है. फिर इसे अच्छे से मिक्स करके रोए निकले कपड़ें इसमें भिगो देने हैं. फिर आपको स्वेटर डिटर्जेंट से फिर से धोने हैं. इससे आपके स्वेटर से रोए निकल जाएंगे.
रोएं हटाने के लिए आप अन्य कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप हेयर ड्रायर या प्यूमिक स्टोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.