Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2581343
photoDetails0hindi

Year Ender 2024: राम मंदिर उद्घाटन से जेवर एयरपोर्ट तक... यूपी में 2024 की वो 10 तस्वीरें, जो रहेंगी यादगार

UP Year Ender 2024: साल 2024 उत्तर प्रदेश के संदर्भ में कई तरह से विशेष रहा,  राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा से लेकर राम जी का सूर्य तिलक और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल, आइए यूपी की 10 बेहतरीन तस्वीरों पर एक नजर डालें.

500 सालों का इंतजार के बाद

1/10
500 सालों का इंतजार के बाद

रामलला का उनके मंदिर में 500 सालों का इंतजार के बाद इस साल 22 जनवरी को प्रवेश हुआ. इस मौके पर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया. जगह-जगह भजन और भंडारे कराए गए. घरों मंदिरों को झालर और फूलों से सजाया गया. इसकी एक अद्भुत तस्वीर देखिए.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

2/10
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव बड़े स्तर पर इस साल जनवरी को आयोजित किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान की भूमिका में थे. पूजा अर्चना करते हुए उनकी इस तस्वीर की इस साल खूब चर्चा की गई. 

सुंदर प्रतिमा

3/10
 सुंदर प्रतिमा

राम मंदिर में राम लला की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई लेकिन जब प्रतिमा में रामलला प्रतिष्ठ हुए और उनकी साज सज्जा की गई तब उनके मुख को उनके भक्त निहारते नहीं थकते थे. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन रामलाल के इस सजे धजे रूप की यह तस्वीर खूब पसंद की गई.

राम नवमी विशेष

4/10
राम नवमी विशेष

इस साल अयोध्या की राम नवमी विशेष थी क्योंकि इस बार रामलला अपने मंदिर में विराजमान थे. राम नवमी के उत्सव पर रामलला की विशेष साज सज्जा की गई थी. देखिए ये तस्वीर. 

रामलला के सूर्य तिलक की ये तस्वीर

5/10
रामलला के सूर्य तिलक की ये तस्वीर

श्री रामनवमी के दिन दोपहर के समय कुछ विशेष हुआ. दरअसल, भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी से तिलक की गई जिसकी खूब चर्चा रही. इसके तहत 12 बजे से भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी पड़ी जो कि एक अद्भुत घटना थी. हर साल इस दिन सूर्य की स्थिति बदलती है. रामलला के सूर्य तिलक की ये तस्वीर इस साल छाई रही.

अखिलेश यादव और डिंपल यादव

6/10
अखिलेश यादव और डिंपल यादव

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन अखिलेश यादव ने बतौर कन्नौज सांसद संसद में प्रवेश किया लेकिन संसद में एंट्री से पहले अखिलेश यादव और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव काफी चर्चा में रही. उनके हाथों में संविधान की प्रतियां देखी गयी. उनकी ये तस्वीर काफी चर्चा में रही. 

अवधेश प्रसाद

7/10
अवधेश प्रसाद

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन की एक और तस्वीर काफी चर्चा में रही क्योंकि अप्रयाशित रूप से अयोध्या के सांसद बने अवधेश प्रसाद भी अखिलेश यादव के साथ खड़े दिखे और उनके हाथ में भी संविधान की प्रति थी. इस तस्वीर को देखिए. 

 

त्रेतायुग की अयोध्या

8/10
त्रेतायुग की अयोध्या

राम मंदिर में पहली दीपावली यादगार रही जिसे अयोध्या वालों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया. पूरी अयोध्या नगर दीपों से ऐसे सजा दी गई थी जैसे लगता था ये आज की नहीं बल्कि त्रेतायुग की अयोध्या है. देखिये ये तस्वीर

दीपक जलाकर दीपोत्सव का आगाज

9/10
दीपक जलाकर दीपोत्सव का आगाज

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिवाली के शुभ मौके पर राम मंदिर में दीपक जलाकर दीपोत्सव का आगाज किया था. पहले उन्होंने हनुमान गढ़ी में हनुमान जी के दर्शन किए थे और फिर राम जन्मभूमि जाकर राम लला की पूजा अर्चना की थी.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

10/10
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

2024 का दिसंबर का महीना उत्तर प्रदेश और यहां के गौतमबुद्ध नगर जिले के लिए ऐतिहासिक दिन रहा जब जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) पर पहली फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई. इस अद्भुत क्षण में, वाटर कैनन की सलामी दी गई और इसी दौरान आसमान में दिखे इंद्रधनुष ने इस क्षण को और भव्य बना दिया. पहली फ्लाइट की सफल लैंडिंग के ट्रायल की तस्वीर देखने लायत थी.