UPGIS-2023: निवेश के महाकुंभ में जुटेंगे भारत समेत 41 देशों के मेहमान, दुल्हन की तरह सजा `नवाबों का शहर` लखनऊ

UP Global Investors Summit 2023: यूपी के आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए शुक्रवार से तीन दिनों तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) का आयोजन होगा. शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में समिट का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में भारत समेत करीब 41 देशों के लगभग 10,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 09 Feb 2023-6:27 pm,
1/8

10 फरवरी से यूपी की राजधानी लखनऊ में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' की शुरुआत हो रही है. 

2/8

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन

'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' 12 फरवरी तक आयोजित होगा. इन तीन दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश के लिए कई सत्र होंगे. 

3/8

GIS-2023: तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

योगी सरकार समिट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 

4/8

GIS-2023: पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

तीन दिन तक चलने वाले इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जबकि 12 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका समापन करेंगी. 

5/8

GIS-2023: मेहमानों के स्वागत की भव्य तैयारी

योगी सरकार ने लखनऊ आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत की भव्य तैयारी की है. उनके रहने के लिए लग्जरी होटल की व्यवस्था की गई है. 

6/8

GIS-2023: महर्षियों के नाम पर हैं हॉल

कार्यक्रम स्थल पर पंडाल बनाए गए हैं, जो प्रमुख महर्षियों के नाम पर हैं. सभी हॉल को भव्य तरीके से सजाया गया है. 

7/8

GIS-2023: होगा ड्रोन शो

समिट में ड्रोन शो दिखाया जाएगा. इसके लिए बाकायदा 850 ड्रोन मंगाए गए हैं, जो इन्वेस्टर्स समिट की खूबियों को बताएंगे. 

8/8

GIS-2023: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देश-दुनिया से लखनऊ आए VVIPs की सुरक्षा के लिए ATS के कमांडोज़ को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस की हर गतिविधियों पर नजर रहेगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link