Uttar Pradesh Weather Update Today: यूपी के कई जिलों में शीतलहर ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है. वाराणसी से लेकर आगरा तक लोग ठंड से परेशान है.
यूपी के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग ने लखनऊ, चंदौली, वाराणसी, गोरखपुर समेत अन्य इलाकों में कोल्ड वेव और कोहरे का अलर्ट भी किया है.
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम का कहर बरपने वाला है. अगले तीन दिन तक कोल्ड वेव लोगों को सताएगा और अत्यंत घना कोहरा छाए रहने के भी आसार जताए गए हैं. फिलहाल 10 जनवरी तक मौसम इसी तरह का रह सकता है. उत्तर प्रदेश में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है.
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक अगर आस और आने वाले दिनों की बात करें तो 8 और 9 जनवरी को यूपी में मौसम वैसे तो साफ रह सकता है लेकिन पश्चिमी और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर अति शीत दिवस रहने और घने से अति घना कोहरा छाए रहने की भी चेतावनी दी गई है.
लखनऊ में 8 जनवरी 2025, बुधवार का मौसम कैसा रहेगा अगर इसकी बात करें तो यहां रात में 7 डिग्री सेल्सियस और दिन में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. धूप कल सकती है.
आगरा में 8 जनवरी 2025, बुधवार का मौसम कैसा रहेगा अगर इसकी बात करें तो यहां दिन में 8 डिग्री सेल्सियस और रात में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं.
वाराणसी में 8 जनवरी 2025, बुधवार का मौसम कैसा रहेगा अगर इसकी बात करें तो यहां दिन में 18 डिग्री सेल्सियस और रात में 8 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. धूप खिलने के भी आसार हैं.
मेरठ में 8 जनवरी 2025, बुधवार का मौसम कैसा रहेगा अगर इसकी बात करें तो यहां दिन में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और रात में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. धूप खिल सकती है.
ध्यान दें कि हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी होने से आने वाले 10 जनवरी को मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है. वहीं, देर रात व सुबह छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. 10 जनवरी के बाद प्रदेश में हल्की बारिश की भी संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आने वाला 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के कुछ भागों में बादल गरज सकते हैं ओले बारिश की स्थिति भी बनने की संभावना जताई गई है.
नोएडा, गाजियाबाद में 11 और 12 जनवरी को जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है जिससे यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव भी देखे जा सकेंगे. इससे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पर रही है.