What is the Post of Ajit Doval: आइए जानें अजीत डोभालने कहां से पढ़ाई की है व कौन सी डिग्री हालिल की है. अजीत डोभाल की सैलरी आखिर कितनी है, ये भी जानेंगे.
आइए जानें अजीत डोभाल ने कहां से पढ़ाई की है व कौन सी डिग्री रखते हैं. अजीत डोभाल की सैलरी कितनी है ये भी जानेंगे.
अजीत डोभाल देश के सबसे तेज तर्रार व अनुभवी अधिकारियों में गिने जाते हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी व भरोसेमंद भी हैं.
भारतीय खुफिया विभाग के अधिकारी रह चुके अजीत कुमार डोभाल रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर हैं और साल 1968 बैच के अधिकारी हैं.
अजीत डोभाल पीएम के 5वें व मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर 30 मई 2014 से काम कर रहे हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) आंतरिक के साथ ही बाहरी सुरक्षा के संचालन की जिम्मेदारी अजीत डोभाल के पास है.
तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर काम करने वाले अजीत डोभाल की उम्र 79 साल है. 20 जनवरी 1945 को उनका जन्म हुआ.
एनएसए अजीत डोभाल ने शुरुआती पढ़ाई राजस्थान में अजमेर के अजमेर मिलिट्री स्कूल में की है और आगरा यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट साल 1967 में हुए.
डोभाल खुफिया ब्यूरो के निदेशक के तौर पर जनवरी 2005 में रिटायर हुए. कई प्रमुख समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए डोभाल संपादकीय लेख भी लिखते रहे हैं
पुलिस पदक, राष्ट्रपति के पुलिस पदक के साथ ही सर्वोच्च वीरता पुरस्कार और कीर्ति चक्र जैसे कई पुरस्कार डोभाल ने अपने नाम किए है.
पीएम ऑफिस की वेबसाइट पर एक डेटा है जिसके मुताबिक पे लेवल 18 के तहत सैलरी के तौर पर 2.5 लाख रुपये NSA अजीत डोभाल को मिलता है. इस तरह वे सबसे ज्यादा सैलरी वाले IPS ऑफिसर हैं.
अस्वीकरण: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए सलाह या ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है और न तो पुष्टि करता है.