13 अखाड़ा समेत 16 मठों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. कुंभ के दौरान सरकार की ओर से दी गई इस रकम के उपयोग की जांच की जा रही है. कुंभ के दौरान सभी तेरह अखाड़ों और तीन प्रमुख मठों को एक- एक करोड़ रुपये दिए गए थे.
Trending Photos
प्रयागराज: कुंभ-2019 के दौरान करोड़ों रुपये के खर्च का ब्योरा न मिलने पर आयकर विभाग (Income tax) ने नोटिस जारी किया है. 13 अखाड़ा समेत 16 मठों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. कुंभ के दौरान सरकार की ओर से दी गई इस रकम के उपयोग की जांच की जा रही है. कुंभ के दौरान सभी तेरह अखाड़ों और तीन प्रमुख मठों को एक- एक करोड़ रुपये दिए गए थे.
धीरे-धीरे चढ़ रही है रंगत, इस बार 48 दिन का होगा कुंभ मेला, चुनिंदा संत होंगे शामिल
महंत नरेंद्र गिरि और जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को भी नोटिस
इस मामले में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती (Vasudevanand Saraswati) को भी नोटिस जारी किया गया है. साथ ही सच्चा बाबा आश्रम अरैल को भी नोटिस जारी किया गया है. कुंभ 19 (Kumbh 2019) के दौरान अखाड़ों को संत और भक्त निवास के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने पैसे दिए थे.
मांगी गई जानकारी
कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स एक्जम्शन की ओर से सभी तेरह अखाड़ों के अलावा शहर के दो प्रमुख मठों को नोटिस जारी कर संत निवास के नाम पर जारी की गई एक-एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के इस्तेमाल के बारे में जानकारी मांगी गई है. दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और संतों को ठहरने के लिए संत निवास और रसोई घर को बनाने के लिए कितने पैसे खर्च किए गए. इसके अलावा किस तरह के खर्चे किए गए. इन सबका विवरण इन अखाड़ों ने अब तक नहीं दिया है. जिसके बाद सरकार की ओर से नोटिस जारी किया है.
अब कुंभ के मेले में अपनों से नहीं बिछड़ेगा कोई बच्चा, ये है पुलिस का मास्टरप्लान
WATCH LIVE TV