Jam Free Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के 14 जिलों को जल्दी ही ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है. इसके लिए यूपी के 14 जिलों में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए बाईपास और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. लोक निर्माण विभाग ने इस योजना के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है. इन परियोजनाओं पर लगभग 1136.92 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. फ्लाईओवर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी में होगा 150 करोड़ की परियोजना
इसमें वाराणसी में 147.90 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए सारनाथ रेलवे स्टेशन मार्ग तक 1.4 किलोमीटर लंबी एलीवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा.


सीएम ने दिए थे निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो खुद लोक निर्माण विभाग के विभागीय मंत्री हैं. उन्होंने अक्टूबर में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बाईपास के निर्माण के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के सहयोग से इस परियोजना पर काम शुरू किया जाए. इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने 14 जिलों में बाईपास बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए हैं. इनमें से एक प्रमुख प्रस्ताव हरदोई जिले में संडीला-अतरौली बाईपास के सुदृढ़ीकरण का है. जिसके लिए 8.81 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.


मथुरा में दो किलोमीटर का बाईपास
मथुरा में दो किलोमीटर लंबा कोसी बाईपास 4.88 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. इसके अलावा, सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 35.26 करोड़ रुपये की लागत से 1.7 किलोमीटर लंबा फोर-लेन बाईपास बनाने की योजना है. अंबेडकर नगर में 40 करोड़ रुपये की लागत से 3.80 किलोमीटर लंबा कटेहरी बाजार बाईपास भी बनाए जाने वाला है.


बाकी बाईपास परियोजनाएं
मैनपुरी में 184.24 करोड़ रुपये की लागत से 20 किलोमीटर लंबा दक्षिणी बाईपास बनाया जाएगा. गोंडा में 52.83 करोड़ रुपये की लागत से 9.8 किलोमीटर लंबा बाईपास बलरामपुर मार्ग से गोंडा अयोध्या मार्ग को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा. मीरजापुर में 28.84 करोड़ रुपये की लागत से 9.8 किलोमीटर लंबा बाईपास देवापुर से भटौली सेतु को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा. बिजनौर में 65.54 करोड़ रुपये की लागत से मुरादाबाद-देहरादून मार्ग के लिए 9 किलोमीटर लंबा बाईपास बनेगा.


बहराइच में बनेगा बाईपास
बहराइच में लखनऊ-बहराइच मार्ग से बहराइच-गोंडा मार्ग तक 130 करोड़ रुपये की लागत से 13 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाने की योजना है. जालौन में कोंच पहाड़गांव मार्ग से उरई कोंच मार्ग तक 25 करोड़ रुपये की लागत से 5.5 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाए जाने का प्रस्ताव है.


बलिया और अलीगढ़ फ्लाईओवर परियोजना
बलिया में एनएच-31 से बलिया-बांसडीह मार्ग तक 185 करोड़ रुपये की लागत से 18 किलोमीटर लंबा बाईपास बनेगा. अलीगढ़ में कानपुर-गाजियाबाद मार्ग पर एटा चुंगी चौराहे पर 66.49 करोड़ रुपये की लागत से 0.64 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर का निर्माण होगा. एटा में भी 162.13 करोड़ रुपये की लागत से 26.25 किलोमीटर लंबा बाईपास बनने की योजना है. जो सुन्ना नहर पुल से टूंडला एटा रोड, शिकोहाबाद होते हुए छछैना तक जाएगा. इन परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, और निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी.


और पढ़ें - स्मार्ट मीटर का बढ़ा बिजली बिल कर रहा है परेशान, इस तरह लगवाएं चेक मीटर


और पढ़ें - यूपी ने बनाया गरीबों को सबसे ज्यादा घर देने का रिकॉर्ड, देश में बना नंबर वन प्रदेश


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Moradabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!