Bijli Bill News: बढ़ा बिजली बिल कर रहा है परेशान, इस तरह लगवाएं चेक मीटर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2518110

Bijli Bill News: बढ़ा बिजली बिल कर रहा है परेशान, इस तरह लगवाएं चेक मीटर

Bijli Bill Varanasi News: ठंड में गीजर जैसी मशीने बिजली की खपत को बढ़ा देती हैं. जिसके कारण बिजली बिल भी जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन भारी भरकम बिल से बचने के लिए चेक मीटर लगवा सकते हैं.

Delhi Dharam Sansad

वाराणसी: ठंड में गीजर और रूम हीटर के अधिक इस्तेमाल से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है और मीटर तेज होते ही जेब का खर्चा भी बढ़ जाता है. गर्मी में तो बिजली की खपत बढ़ी होती ही है लेकिन ठंड में भी ये सिलसिला कई और तरीकों से जारी रहता है. ऐसे में अगर मीटर तेज चलने की शिकायत है तो चेक मीटर लगवाया जा सकता है जिसकी जांच कर सकते है. अपने उपखंड या खंड कार्यालय पर इसके लिए आपको आवेदन करना चाहिए. 

मीटर तेज चलने पर करें आवेदन
वाराणसी की बात करें तो नगरीय विद्युत वितरण खंड पंचम के अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने जानकारी दी कि मीटर तेज चलने के साथ ही बिल अधिक आने की शिकायत होने पर आप अपने उपखंड अधिकारी यानी एसडीओ और खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में इसे लेकर आवेदन डाल सकते हैं. इससे खंड के कर्मचारी पहले अपने स्तर पर इस संबंध में जांच की जा सकेगी. आपके घर के उपकरणों के लोड का सबसे पहले अनुमान तय किया जाएगा. 

चेक मीटर पर कितना आएगा खर्च 
अगर आप संतुंष्ट नहीं हैं तोखंड कार्यालय की ओर से मीटर विभाग को  चेक मीटर लगाने के लिए आपका आवेदन अग्रसारित किया जाएगा. सिंगल फेज के कनेक्शन पर चेक मीटर के लिए 118 रुपये चार्ज चलेगा जिसके लिए रसीद भी कटेगी.

15 दिनों तक जांच और फिर उठाया जाएगा ये कदम
वहीं नगरीय मीटर खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता संतोष प्रसाद के साथ ही द्वितीय के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि खंड कार्यालय से आवेदन और शुल्क की रसीद आए जाए तो उपभोक्ता के यहां चेक मीटर लगाया जाता है. करीब 15 दिनों तक इस संबंध में जांच की जाती है और फिर रिपोर्ट दी जाती है. अगर चेक मीटर से जांच के समय किसी तरह की गड़बड़ी या तेज चलने से जुड़ी शिकायत हुई तो मीटर ही बदल दिया जाएगा. 

और पढ़ें- देव दीवाली पर दुल्हन की तरह सजा काशी, 21 लाख दीयों से जगमग हुआ नमो घाट

और पढ़ें- Chanakya Fellowship: यूपी की इस यूनिवर्सिटी की अच्‍छी पहल, हर महीने 80 हजार तक का स्टाइपेंड

Trending news