SBI Apprentice Recruitment 2023: एसबीआई ने बंपर भर्ती निकाली, फटाफट कर लें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1850546

SBI Apprentice Recruitment 2023: एसबीआई ने बंपर भर्ती निकाली, फटाफट कर लें आवेदन

SBI Apprentice Recruitment 2023: एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन के प्रॉसेस को आज यानी 1 सितंबर 2023 से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शुरू कर दिया गया है. 

SBI Recruitment 2023

SBI Apprentice Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए आज यानी 1 सितंबर 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एसबीआई 6160 अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए जो लोग भी आवेदन करना चाहते हैं उन अभ्यर्थी को अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जोकि sbi.co.in है या फिर इन अभ्यर्थियों को आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाना होगा जोकि ibpsonline.ibps.in है.

इन वेबसाइटों पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2023 है. तय समय तक सभी लोगों को आवेदन कर लेना होगा. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं और तमाम तरह की जानकारियां हासिल कर सकते हैं. जैसे कि आवेदन शर्तें, आवेदन प्रक्रिया के साथ ही चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी.

SBI Apprentice Recruitment 2023 : एसबीआई 6160 अप्रेंटिस भर्ती से जुड़ी 10 खास बातों को जान लेना होगा जिसके बाद sbi.co.in पर जाकर आसानी से अप्लाई किया जा सकता है.

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती से जुड़ी कुछ विशेष बातें-
21 दिन के भीतर आवेदन करना होगा. 
1 सितंबर से 21 सितंबर तक अभ्यर्थियों आवेदन कर सकते हैं. 
कुल रिक्तिया- 6160
आवेदन की योग्यता- स्नातक पास

आवेदन का शुल्क के बारे में
आवेदन का शुल्क- 300 रुपये.
एससी, एसटी और अन्य अभ्यर्थियों के लिए शुल्क नहीं लगेगा. 
ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. 
अक्टूबर/नवंबर 2023 में एसबीआई भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित होगी.
परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जोकि 100 अंकों के होंगे और 60 मिनट में हल करने होंगे. 

लिखित परीक्षा में 4 भाग में लिए जाएंगे- 
सामान्य वित्तीय ज्ञान
सामान्य अंग्रेजी
गणनात्मक क्षमता
रीजनिंग व कम्प्यूटर एप्टीट्यूट

एक साल के लिए नियुक्ति
चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15000 रुपए का स्टाइपेंड देने का प्रावधान होगा.
चयनित अभ्यर्थियों को एक साल के लिए नियुक्त कर लिया जाएगा.

और पढ़ें- UP News: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से सोमनाथ तक सीधी दौड़ेगी ट्रेन, रूट और समय सारणी जानिए  

Watch: कंटेनर ने कार को 300 मीटर तक घसीटा, चीखता-चिल्लाता रहा अंदर बैठा परिवार

Trending news