Shaniwar ke Totke: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. यह दिन शनिदेव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने और व्रत रखने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. उनके आशीर्वाद से आपके जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. ऐसे में शनिवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपको शनिदेव को खुश कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको शनिदेव के दिन किए जाने वाले कुछ छोटे-बड़े उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइये जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को करें ये उपाय
1. इस दिन सुबह स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े पहनें. इसके बाद शनिदेव की पूजा करें. 
2. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस दीपक में काला तिल जरूर डालें.
3. पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें. इस दौरान ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें.
4. शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे घर में धन, यश और वैभव की कमी नहीं होती है. इसके साथ ही शनिदेव की कृपा बनी रहती है. 


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: कब है छठ पूजा? यहां जानें नहाय-खाय, खरना की तिथि और शुभ मुहूर्त


5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपको व्यापार में कोई लॉस हो रहा है या कोर्ट-कचहरी के चक्करों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस दिन पीपल के 11 पत्तों से एक माला बना लें. इसके बाद ये माला मंदिर में जाकर शनि देव को चढ़ाएं. माला अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का लगातार जाप करते रहें. 
6. काले कुत्ते को सरसों के तेल लगी रोटी खिलाएं. माना जाता है इससे कुंडली में राहु-केतु से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं. 
7. इस दिन सरसों के तेल का दान करना चाहिए. इसके अलावा उड़द की दाल, तिल, लोहा, पुखराज रत्न और काले कपड़ों का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. अपने भक्तों की मनचाही मुरादों को पूरा करते हैं. 
8. इसके अलावा शनिवार को शनि यंत्र की पूजा करने से भी लाभ होता है.


यह भी पढ़ें- दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए चलेगी ये छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें,देखें पूरी लिस्ट


 


1 October History: आज ही के दिन 1954 में पहली बार भारत में शुरू हुआ डाक टिकट का प्रचलन, जानें 1 अक्तूबर का इतिहास