Success Story: यूपी पीसीएस जे परीक्षा 2023 के नतीजे हाल में घोषित किए जा चुके हैं. इसी में रामपुर की बेटी ने कमाल किया है. जिसने पहले ही प्रयास में जज बनकर परिवार ही नहीं जिले का नाम रोशन कर दिया.  शक्तिपुरम कॉलोनी निवासी श्वेता कश्यप के पिता मनोज कुमार मुरादाबाद जजी में पेशकार हैं. श्वेता ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस जे परीक्षा पास की है. आयोग द्वारा जारी लिस्ट में उनका नाम 193 नम्बर पर दर्ज है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता
पीसीएम ग्रुप से बीएससी करने वाली श्वेता ने अमरोहा कॉलेज ऑफ लॉ से वर्ष 2022 में ही एलएलबी किया और फिर दिल्ली की एक संस्था से ऑनलाइन कोचिंग की. पहले ही प्रयास में अपना नाम सूची में देख श्वेता समेत पूरा परिवार खुशी से उछल पड़ा. सभी इसे रक्षाबंधन का शानदार उपहार मान रहे हैं. पूरा परिवार श्वेता की कामयाबी से गदगद है.


श्वेता ने तैयारी करने वालों को दी ये सलाह
बातचीत में श्वेता ने बताया कि में एक मध्यम वर्ग परिवार से आती हूं, काफी चैलेंज रहा. अपना ध्यान विषय पर ही फोकस रखा. समाचारों पर बराबर नज़र बनाए रखी. सिलेबस पूरा करने के लिए नियमित पढ़ाई की. जो इस फील्ड में जाना चाहते हैं, उनको लॉ की पढ़ाई के साथ ही पीसीएस जे की तैयारी शुरू कर देना चाहिए. इस दौरान पढ़ाई के घण्टे नहीं टारगेट पर नज़र रखना चाहिए.


बेटी की कामयाबी पर क्या बोले श्वेता के पिता 
श्वेता कश्यप के पिता मनोज कुमार बताते हैं, '' वह 27 सालों से जज के पेशकार हैं, अब जब बेटी जज बनी तो मेरे जज साहब ने खुद फोन करके मुझे बधाई दी. श्वेता की माता नीरू सिंह एक हाउसवाइफ हैं.'' 


165 महिला अभ्यर्थी हुईं सफल
30 जनवरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया था. जिसमें कुल 302 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. सफल उम्मीदवारों में 165 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. कानपुर की निशी गुप्ता टॉपर बनी हैं.