Swapna Shastra:​ सोते समय सपनों की दुनिया में खो जाना बहुत ही आम बात है लेकिन क्या हो जब यही सपने आपके जीवन से जुड़ी कई बातो को लेकर शुभ संकेत देने लगे. कुछ सपने डरावने होते हैं लेकिन कुछ सपनों को लेकर उत्सुकता बनी रहती है कि आखिर स्वप्न शास्त्र में इस एक सपने का क्या अर्थ हो सकता है. कुछ सपने बेहद शुभ संकेत देते हैं तो कुछ अशुभ. आज जानेंगे कि किन सपनों से ऐसे संकेत मिलते हैं कि व्यक्ति जल्द से जल्द धनवान बनने वाला है. इस बारे में स्वप्न शास्त्र क्या कहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपने में झाड़ू देखना धन लाभ का देता है संकेत 
स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में अगर किसी व्यक्ति को झाड़ू दिख जाए तो धन प्राप्ति के लिए यह एक बहुत शुभ संकेत हो सकता है. झाड़ू माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. सपने में झाड़ू दिख जाए तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर है. जीवन में धन संबंधि किसी भी तरह की समस्या का जल्द ही अंत होने वाला है. 


बिजली के उपकरण देखना होता है शुभ
स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में अगर व्यक्ति बिजली के उपकरण को तोड़ते हुए देखे या बिजली संबंधी किसी चीज को खुब ब खुद टूटते देखे तो इसका अर्थ ये है कि व्यक्ति को जल्दी ही धन संबंधित बड़ी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. आर्थिक स्थिति को मजबूती मिल सकती है, ये सपना ऐसा ही शुभ संकेत देता है. 


सपने में चूहा देखना धन आगमन का संकेत
यदि व्यक्ति सपने में चूहा देखता है तो इसका अर्थ है कि उसके घर में जल्दी ही धन आगमन हो सकता हैय चूहा दिखे तो इसका अर्थ ये है कि घर से जल्द ही दरिद्रता का नाश होने वाला है. घर में धन की आवक से दरिद्रता खत्म होगी. अपने घर के सबसे छोटे सदस्य को अपने किसी भी शुभ सपने को अवश्य बताना चाहिए जिससे इसके सफल होने की संभावना बढ़ जाती है.


और पढ़ें- Hathras News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली व डंपर की भिड़ंत में 5 लोगों की दर्दनाक मौत 


और पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे का आज दूसरा दिन, रेडिएशन तकनीक के जरिए ASI करेगी जांच


Watch: कमाल की काबिलियत, आंखों पर पट्टी बांधकर ये बच्चा सुईं में धागा भी डाल लेता है