UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, प्रियांशी रावत ने 10वीं में किया टॉप
Uk board result 2024: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम आज जारी हो गए हैं. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर परिणाम चेक कर सकते हैं.
Uk board result 2024: यूपी बोर्ड के बाद आज यानी 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया. इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए. 78.97 प्रतिशत छात्र और 85.96 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने इंटर में टॉप किया है. वहीं दसवीं में प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको रोलनंबर की जरूरत होगी. नीचे रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है.
Uk board result 2024: 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच हुई परीक्षा
27 फरवरी से शुरू हुईं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च को संपन्न हुईं थीं. बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1228 केंद्र बनाए थे. इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे. इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं. बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे.
How To Check Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024: ऐसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के परिणाम
- उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम चेक करने के लिए उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको होमपेज पर दिए गए यूके बोर्ड रिजल्ट 10वीं/12वीं लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद संबंधित लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर डालें.
- इसके बाद ‘Get Result’ विकल्प पर क्लिक करें.
- प्रोसेस पूरी करने के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 10वीं/12वीं रिजल्ट 2024 की मार्कशीट स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
- आखिरी में भविष्य के लिए रिजल्ट मार्कशीट 2024 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रख लें.
यह भी देखें - UK Board 10th 12th Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आउट, प्रियांशी रावत ने किया टॉप