UK Board 10th-12th Results 2024 (OUT) Live : उत्तराखंड में 2 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हो गया और रिजल्ट जारी हो गया है. UBSE की ओर से इस साल वर्ष 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का 15 फरवरी से 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक हुआ था.
Trending Photos
UK Board 10th-12th Results 2024 (OUT) Live : उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स का का इंतजार खत्म हो गया है. 30 अप्रैल को रिजल्ट घोषित हो गया है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की तरफ से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर घोषित हो गया. हाईस्कूल में गंगोलीहाट की प्रियंशी रावत ने टॉप किया है. इंटरमीडिएट में पीयूष और पंचम जोशी ने संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया है.
वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर या एसएमएस के जरिए अपने रिजल्ट देखे जा सकते हैं. परीक्षाओं में इस साल 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. इन सभी छात्रों के परिणाम उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) के सभापति महावीर सिंह बिष्ट की तरफ से 30 अप्रैल को परिणाम जारी किए गए.