UPMSP UP Board Result 2021: इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो गए थे. इसलिए स्टूडेंट्स के पिछली कक्षाओं की परीक्षा और इंटर्नल एसेस्मेंट के आधार इस साल के रिजल्ट तैयार किए गए हैं.
Trending Photos
UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड आज 12वीं के रिजल्ट घोषित करने वाला है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक, UPMSP 12वीं के तीनों कोर्स (साइंस, कॉर्मस और आर्ट्स) के रिजल्ट एक साथ दोपहर 3:30 बजे upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने इस बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्टर किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
UP Board Result 2021 Live Update: इस समय तक जारी हो जाएंगे नतीजे, upresults.nic.in पर करें चेक
वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार रिजल्ट
बता दें, इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो गए थे. इसलिए स्टूडेंट्स के पिछली कक्षाओं की परीक्षा और इंटर्नल एसेस्मेंट के आधार इस साल के रिजल्ट तैयार किए गए हैं. इसलिए, यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्ट यूपीएमएसपी द्वारा बनाए गए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर बनाया गया है.
दे सकते हैं एग्जाम भी
अगर स्टूडेंट इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते हैं तो उनके पास ऑप्शन है कि कोरोना का असर खत्म होने के बाद, जब स्थिति सामान्य हो जाए तो एग्जाम दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
इतने छात्र कर रहे रिजल्ट का इंतजार
गौरतलब है कि इस साल उत्तर प्रदेश में 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए 56,03,813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 29,94,312 12वीं के स्टूडेंट हैं और 26,09,501 10वीं के.
WATCH LIVE TV