UP Board Exam Result 2023: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी को शुरू होकर 4 मार्च तक चली है. ऐसे में अब छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच खबर है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रदेश भर के करीब 257 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार 10वीं और 12वीं की 3.19 करोड़ आंसर शीट्स को 143933 शिक्षक चेक करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब आएगा रिजल्ट? 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएमएसपी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मूल्यांकन की प्रक्रिया 12 से 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी. मूल्यांकन के लिए ऑडिया-विजुअल की मदद से टीचर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. गौरतलब है कि पिछले साल मूल्यांकन प्रक्रिया 23 अप्रैल को शुरू होकर 5 मई तक चली थी. जिसके बाद 18 जून को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आ सकते हैं. 


कुल 5454174 छात्रों ने दी परीक्षा
दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार, इस बार की परीक्षाओं में कुल 58 लाख 85 हजार 745 छात्रों ने परीक्षाओं में रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें हाई स्कूल के 3116487 छात्र थे, जबकि इंटरमीडिएट के 2769258 छात्र शामिल थे. हालांकि कुल 5454174 छात्रों (हाईस्कूल के 2907533 और इंटर के 2546640 छात्र) ने ही परीक्षा दी. कुल 431571 छात्र (हाईस्कूल के 208953 और इंटर के 222618 छात्र) परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे. 


पहली बार लगा था उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड 
इस बार परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे. प्रश्नपत्रों के रख-रखाव के लिए स्ट्रांग रूम को प्रधानाचार्य कक्ष से इतर अन्य सुरक्षित कक्ष में रखा गया. इसे खोलने एवं बंद करने की जिम्मेदारी पहली बार जिलाधिकारी द्वारा नामित परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट को दी गई थी. 2023 में पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो लगाया गया. इसके साथ ही सभी जनपदों में पहली बार सिलाईयुक्त उत्तर पुस्तिकाएं तैयार कराई गईं. इस साल पहली बार प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम की रात्रिकालीन निगरानी के लिए अधिकारियों की 632 भ्रमण टीमों का गठन किया गया. जिन्होंने सभी 8753 परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम का कुल 28716 बार निरीक्षण किया. 


Oscar 2023: भारत में कब, कहां और कैसे देख सकेंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स, 'RRR' से लेकर दीपिका पादुकोण तक जानें इस बार क्या है खास


खोजो तो जानें: पार्क में कहीं रखा है अखबार, केवल पारखी नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे