Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी से सटे गांवों का होगा कायाकल्प, योगी सरकार ने 90 मीटर लंबे पुल को दी मंजूरी
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्थित कठिना नदी में अक्सर बारिश से जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को लेकर सरकार द्वारा अब नदी के उपर 90 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा.
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सरकार द्वारा ग्राम मितौली में कठिना नदी के लोहिया घाट पर 90 मीटर लंबे पुल को मंजूरी दे दी गई है. इससे अब आम जनता का वक्त और पैसा दोनों बचने वाले हैं.
16 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
लखिनपुर खीरी के कस्ता विधानसभा के मितौली ब्लॉक के कठिना नदी पर बनने जा रहा है 90.23 मीटर का लंबा पुल. 16 कारोड़ के इस पुल को बनाने की मंजूरी योगी सरकार द्वारा दे दी गई है. इस पुल के बनने से क्षेत्र के कई गांव के लोगों को समय और पैसा दोनों बचने वाले हैं. इसी के साथ बारिश के समय अब पुल डूब जाने से ग्रामीणों को नावों का इस्तेमाल भी नहीं करना होगा.
मैगलगंज रोड से जुड़ेगा लखीमपुर
यह पुल बन जाने से एक तरफ से एक तरफ करीब चार किलोमीटर ग्रामीण मार्ग कस्ता-ममरी रोड में गांव जुड़ जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ करीब छह किलोमीटर ग्रामीण मार्ग होते हुए लखीमपुर-मैगलगंज रोड से जुड़ जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें- Krishna Janmashtami Special 2023: ये है दुनिया का सबसे रहस्यमयी मंदिर, भूख से दुबली हो जाती है भगवान की मूर्ति
बारिश में ग्रामीणों को होती है परेशानी
बरसात के दिनों में कठिना नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण मौजूदा रपटा पुल पानी से डूब जाता है. इससे आस पास के ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए नावों का भी इस्तेमाल करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार गांवों के लोगों को लखीमपुर-मैगलगंज रोड होते हुए 25 से 30 किलोमीटर का अधिक लंबा रास्ता चलना पड़ता है. इस पुल के बन जाने से ग्रामीणों को अब आवागमन में सुविधा होगी.
PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने दी जानकारी
पीडबल्यूडी मंत्रीजितिन प्रसाद ने बताया कि इस पल के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना में नाबार्ड योजना शामिल किए जाने से उतर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा गठित किया गया है. उन्होंने बताया कि लोहिया घाट पर इस समय रपटा पुल बना है. जोकि बरसात होने पर पानी के बढ़ते जलस्तर से डूब जाता है.
Watch: सैर पर निकले युवक पर सरेराह फायरिंग, सामने आया हमले का CCTV VIDEO