Uttar Pradesh COVID-19 Updates: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. यूपी में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3693 हो गई है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना से संक्रमित 446 नए मरीज सामने हैं. इस दौरान 167 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश भर में आए कुल इतने मामले 
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,34,859 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली में चार और हरियाणा, कर्नाटक तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हो गई. नए मामले सामने के बाद से देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई. 


देश में एक्टिव केस 61 हजार पार 
देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 61,233 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,42,474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में नेशनल वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,27,271 खुराक लगाई जा चुकी हैं. 


गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.  देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे. 


चकमा देकर भागता जा रहा अतीक अहमद का राजदार बमबाज Guddu Muslim, UP STF के हाथ लगे अहम सुराग 


UP News : सीएम योगी को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देने वाला दबोचा गया, निकला बागपत कनेक्शन


WATCH:अतीक अहमद के ससुराली घर छोड़कर फरार, जनाजे में शामिल होने के बाद से लापता