Festival Special Train: दिवाली, छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों पर ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. त्योहारी सीजन में  भारतीय रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे द्वारा नई दिल्ली से पटना के बीच वाया कानपुर 32 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.  इनमें से कुछ के फेरे भी बढ़ाए गए हैं. सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मुंबई-दिल्ली से पूर्वोत्तर जिलों और बिहार जाने वाली ट्रेनों में समस्या के चलते ये निर्णय रेलवे ने लिया है. ऐसा होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Roadways Fare: दिवाली-छठ से पहले लाखों यात्रियों को तोहफा, राजधानी बसों का किराया हुआ कम


इन वजहों से लिया गया फैसला
सेंट्रल स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण कई बार धक्का-मुक्की के हालात बनने और मुंबई-दिल्ली से पूर्वोत्तर के जिलों व बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा समस्या के कारण ये फैसला रेलवे ने लिया है.  इससे यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी. 


रेलवे ने बढ़ाए इन ट्रेनों के फेरे


रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 11 से 17 नवंबर तक 3 फेरे वाया कानपुर सेंट्रल संचालित की जाएगी. 


ट्रेन संख्या 09117/ 09118 सूरत- सूबेदारगंज-सूरत विशेष का संचालन 3 नवंबर से 25 नवंबर तक 4 और फेरे लगाएगी.  यह ट्रेन वाया इटावा, गोविंदपुरी व फतेहपुर होकर चल रही है.


ट्रेन संख्या 09045/09046 उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट विशेष भी 3 से 25 नवंबर तक चार फेरे और चलेगी. 
 
ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष के भी 3 फेरे बढ़ा दिए गए हैं. ये Train कानपुर अनवरगंज से वाया बिल्हौर, कन्नौज व फर्रुखाबाद होकर चलती है.


ट्रेन संख्या  09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड विशेष ट्रेन 6 से 26 नवंबर तक 8 ज्यादा चक्कर लगाएगी.


ट्रेन संख्या 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल–कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस 8  नवंबर से 18 नवंबर तक 4 चक्कर लगाएगी. यह ट्रेन कानपुर से सेंट्रल से होकर गुजरती है. 


 ट्रेन संख्या 04058/04057 आनंद विहार टर्मिनल–जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष अनारक्षित एक्सप्रेस 9 से 19 नवंबर तक वाया कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) चलाई जाएगी.


ट्रेन संख्या 04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी त्योहार विशेष एक्सप्रेस 6 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वाया कानपुर सेंट्रल 8  फेरे चलेगी.


ट्रेन संख्या 04062/04061 दिल्ली–बरौनी-दिल्ली आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस 5 से 27 नवंबर तक चार फेरे लगाएगी. ये ट्रेन वाया इटावा व कानपुर गुजरेगी.


ट्रेन संख्या 01678/01677 नई दिल्ली–गया–नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार विशेष एक्सप्रेस (superfast festival special express) छह से 28 नवंबर के बीच वाया कानपुर सेंट्रल 7 फेरे लगाएगी.


ट्रेन संख्या 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित राजधानी त्योहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 10 से 18 नवंबर के बीच वाया कानपुर सेंट्रल 4 फेरे लगाएगी.


इसी तरह ट्रेन संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (superfast express) सप्ताह में चार दिन 3 दिसंबर तक 21 फेरे वाया मानिकपुर चलाई जाएगी.


ट्रेन संख्या 01415/01416 पुणे-दानापुर–पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 नवंबर से 3  दिसंबर तक वाया मानिकपुर 4 फेरे.


ट्रेन संख्या 01037/01038 पुणे-कानपुर सेंट्रल-पुणे साप्ताहिक 1 से 30 नवंबर तक वाया उरई व कानपुर सेंट्रल 5 फेरे.


ट्रेन संख्या 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे साप्ताहिक चार नवंबर से चार दिसंबर तक वाया मानिकपुर पांच फेरे संचालित की जाएगी.


 वहीं, ट्रेन संख्या 03435/03436 मालदा टाउन–आनंद विहार टर्मिनल छ्ठ पूजा विशेष गाड़ी 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच वाया गोविंदपुरी दो फेरे चलेगी.


UP Gold Silver Price Today: करवा चौथ पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, पत्नी को गिफ्ट देने से पहले पति जानें आज के रेट


Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन छलनी से क्यों देखते हैं चांद? इसके बिना अधूरा रहेगा सुहागिनों का व्रत


WATCH: लोकभवन में तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग, सीएम योगी और सीएम धामी और कंगना ने देखी फिल्म