गोरखपुर: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की तारीखों की घोषणा के बाद से ही प्रत्याशी अब जीतने की पूरी ताकत लगा रहे हैं. यूपी के गोरखपुर में चुनाव पहले चरण में ही होने वाला है. ऐसे में यहां पर प्रत्याशी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कुर्सी उन्हें मिल जाए. गांवभर में वोटर्स को खुश करने के लिए वे हर संभव प्रयास में जुटे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी देखें: 'परधानी चुनाव' के इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप


प्लेन की टिकट भेजने को तैयार हैं दावेदार
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि प्रत्याशियों ने बाहर नौकरी करने वाले लोगों को फोन कर घर बुलाना शुरू कर दिया है. दावेदार लगाता फोन कर लोगों को मना रहे हैं कि उन्हें हर हाल में गांव आकर वोट डालना चाहिए. अगर कोई फोन पर यह कह दे कि उनके पास समय का अभाव है या ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही, तो दावेदार एरोप्लेन की टिकट भेजने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब सरकार ने सुविधा दी है तो प्लेन से आइए और वोट देकर एक दिन में वापस चले जाइए. 


ये भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद लागू हो जाती है आचार संहिता, जानें क्या नहीं कर सकते प्रत्याशी


होली पर घर आए लोगों को रोकने की कोशिश में लगे दावेदार
हम देख ही रहे हैं कि देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई लोग होली के समय ही घर आ गए थे. अब दावेदार उन लोगों के घर पहुंच रहे हैं ताकि लोगों को चुनाव होने तक गांव में रोका जा सके. अगर लोग ये कहें कि नौकरी पर जाना तो जरूरी है, तो दावेदारों का सीधा जवाब है कि देश में महामारी फिर बढ़ रही है. ऐसे में घर में रहें, सुरक्षित रहें. 


ये भी देखें: घंटा बजाया, डांस किया और हाथ झाड़ कर निकल गए Chimpanzee महाराज


गांव न आ पाने की हर वजह का तोड़ निकाल रहे दावेदार
गौरतलब है कि गोरखपुर में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्मा रहा है. सबसे ज्यादा गर्मा-गर्मी ग्राम प्रधान के पद को लेकर देखी जा सकती है. गांव में हर एक वोट मायने रखता है. इसलिए दावेदार भी हर एक वोट को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं. लोग जितनी भी दिक्कतों का हवाला दे रहे हैं, दावेदारों के पास हर चीज का तोड़ तैयार है. जानकारी के मुताबिक, कई लोग तो चौड़ से दावेदारों से हवाई टिकट मांग रहे हैं. वहीं, कुछ कतरा भी रहे हैं.


WATCH LIVE TV