UP पंचायत चुनाव: आपके पास भी नहीं है Voter ID Card, तो न हों परेशान, ऐसे कर सकेंगे मतदान
राज्य चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत वोट करने के लिए वोटर आईडी कार्ड सहित 12 अन्य दस्तावेजों को मान्य माना गया है.
लखनऊ: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) कल यानी 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. कल पहले चरण की वोटिंग (UP Panchayat Chunav Voting) होगी. इसमें जिला पंचायत वार्ड, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 18 जिलों में मतदान होंगे. बता दें कि 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को मतदान करने का अधिकार दिया गया है. ऐसे में अपने गांव की सरकार चुनने के लिए आपको अपने इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
वोटर कार्ड नहीं, न हों परेशान
वोट डालने के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) की जरूरत होती है. अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, फिर भी आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. जी हां! दरअसल, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप वोट डाल सकते हैं. राज्य चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत वोट करने के लिए वोटर आईडी कार्ड सहित 12 अन्य दस्तावेजों को मान्य माना गया है. आइये जानते हैं वो कौन से 12 दस्तावेज हैं-
1. मतदाता पहचान पत्र
2. आधार कार्ड
3. पैन कार्ड
4. पासपोर्ट
5. ड्राइविंग लाइसेंस
6. सर्विस पहचान पत्र
7. पासबुक
8. मनरेगा जॉब कार्ड
9. स्मार्ट कार्ड
10. स्वास्थ्य बीमा
11. पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)
12. सांसद विधायक और विधानपरिषद सदस्यों को जारी/सरकारी पहचान पत्र
UP पंचायत चुनाव: कोरोना पॉजिटिव वोटर्स का नहीं छूटेगा मतदान, सरकार ने बनाया खास प्लान
विभिन्न पदों पर दावेदारों की संख्या
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 779 जिला पंचायत वार्ड के लिए कुल 11,749 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि 19,313 क्षेत्र पंचायत वार्ड के लिए कुल 71,418 उम्मीदवार हैं. इसी तरह 14,789 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 1,08,562 कैंडिडेट्स और 1,86,583 ग्राम पंचायत वार्ड के लिए 107283 उम्मीदवार निर्वाचन के लिए चुनावी दंगल में उतरेंगे.
2 मई को जारी होगा रिजल्ट
यूपी में चुनाव 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे. पहले चरण में 18 जिले, दूसरे चरण में 20 जिले, तीसरे चरण में और 20 चौथे चरण में 17 जिले में चुनाव होंगे. वहीं, 2 मई को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- यूपी के किसान ध्यान दें! नहीं आई है PM Kisan की 8वीं किस्त, तो ऐसे करें शिकायत
पहले चरण में इन जगहों में होंगे चुनाव (First Phase Voting In UP Panchayat Chunav)
15 अप्रैल को सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संत कबीर नगर, गोरखपुर , जौनपुर और भदोही में चुनाव होंगे.
कोविड प्रोटोकॉल का रखें ध्यान
राज्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारियों को पहले ही इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसके तहत मतदान से पहले मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराना, सभी मतदान कर्मियों को मास्क पहनना और सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है. इसके अलावा मतदाताओं को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
ये भी देखें- लड़कियों के बीच हुई ऐसी 'झोंटा-झोटी', भूल जाएंगे WWE का मैच
WATCH LIVE TV