नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक और प्रमुख के 1894 रिक्त पदों (1894 vacancies) को भरने के लिए यूपी सहायक शिक्षक और हेडमास्टर पदों के लिए भर्ती की जाएगी. आधिकारिक विज्ञापन 18 फरवरी 2021 को जारी किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार जूनियर एडेड हाईस्कूल शिक्षक भर्ती के लिए 22 फरवरी 2021 से 8 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

B.Ed में एडमिशन लेने के लिए कर रहे हैं इंतजार, यहां पर है आपकी हर समस्या का समाधान


पदों का विवरण 


कुल पदों की संख्या -1894 पद
असिस्टेंट टीचर (Assistant teacher) - 1504 पद
हेड मास्टर (head master) - 390 पद


महत्वपूर्ण तारीखें
आधिकारिक विज्ञापन जारी होने की तारीख- 18 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रारंभिक तारीख - 22 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख - 08 मार्च, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 09 मार्च, 2021


आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल


शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
सह अध्यापक
उम्मीदवार के पास B.Ed / BTC / D.El.Ed या 4 साल का B.El.Ed या इससे संबंधित कोई कोर्स होना चाहिए
उम्मीदवारों को UPTET / CTET परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी चाहिए
हेड मास्टर
अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 5 साल के टीचिंग एक्सपीरियंस के साथ ग्रेजुएट या इससे संबंधित कोई कोर्स होना चाहिए


20 April तक ली जाएंगी आपत्तियां
इसकी उत्तरमाला वेबसाइट पर 16 अप्रैल को जारी की जाएगी और इस पर आपत्तियां 20 अप्रैल तक ली जाएगी. आपत्तियों का निराकरण 4 मई तक किया जाएगा. उत्तरमाला 7 मई तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. परीक्षा नियामक प्राधिकारी इसके लिए लिखित परीक्षा कराएगा. सहायक अध्यापक की पोस्ट के लिए एक प्रश्नपत्र और प्रधानाध्यापक को दो पेपर देने होंगे.


नौकरी में प्रमोशन और increment पाने के 5 बेस्ट टिप्स, ये कर लिया तो तरक्की पक्की
एग्जाम टाइम
11 अप्रैल
सुबह 9 से 11 बजे तक- सहायक अध्यापक
दोपहर एक से 3.30 बजे तक और 4.30 से 5.30 बजे तक  


(टाइम संभावित है, आखिरी समय में इसमें बदलाव किया जा सकता है)


चयन प्रक्रिया
कैंडीडेट का सिलेक्शन लिखित परीक्षा (UP SuperTET 2021) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
उच्च शिक्षा विभाग - आधिकारिक वेबसाइट


ऐसे होगा प्रश्नपत्र
सामान्य ज्ञान
खण्ड क- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत
खण्ड ख- सामाजिक अध्ययन 
खण्ड ग- गणित, विज्ञान
प्रधानाध्यापक पद के लिए-स्नातक स्तरीय विषयों का ज्ञान, सामान्य प्रशासनिक क्षमता, शैक्षिक प्रबंधन और प्रशासन 


UPPSC Recruitment 2021: एसीएफ/आरएफओ भर्ती परीक्षा के लिए Online आवेदन शुरू, इस बार नहीं है SDM का पद


WATCH LIVE TV