पीसीएस में 400 और ACF-RFO के 16 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. Candidate को ये ध्यान रखना होगा कि जब वो ऑनलाइन आवदेन करें तो उनका अपना मोबाइल नंबर और वैलिड मेल आई-डी जरूर दें. इसके बाद ही आप आवेदन करने के अगले Process को शुरू कर सकेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2021 का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) व सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/आरएफओ के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. उक्त भर्ती के तहत पीसीएस में 400 और ACF-RFO के 16 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. UPPSC की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Good News: अब पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के साथ नौकरी की गारंटी देगी सरकार
आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 फरवरी 2021
आवेदन की आखिरी तारीख- 5 मार्च 2021
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की Last Date-2 मार्च 2021
कुल रिक्तियां- 400
SPO/RFO के पदों की संख्या-16
सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और फिर INTERVIEW में लेना होगा भाग
आयोग ने अपने भर्ती नोटिफिकेशन के जरिए साफ किया है कि एसीएफ/आरएफओ पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संयुक्त राज्य/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस प्रारंभिक (PCS) परीक्षा 2021 में भाग लेना होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और फिर INTERVIEW में भाग लेना होगा.
मोबाइल नंबर और Mail ID देना जरूरी
Candidate को ये ध्यान रखना होगा कि जब वो ऑनलाइन आवदेन करें तो उनका अपना मोबाइल नंबर और वैलिड मेल आई-डी जरूर दें. अगर आपके पास कोई Mail ID नहीं है तो आप नई मेल आईडी बना लें और उसके बाद आवेदन करें. मोबाइल नंबर और ई-Mail ID से ही ऑनलाइन बेसिक रजिस्ट्रेशन (Ragistration) पूरा होगा. इसके बाद ही आप आवेदन करने के अगले Process को शुरू कर सकेंगे.
Written परीक्षा और Interviews
प्राविधिक सहायक (रसायन) पद पर केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा, जबकि अन्य पदों पर लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार भी लिया जाएगा।
आयुसीमा (Age Limit)
PCS परीक्षा में चयन के लिए अभ्यर्थियों की एक जुलाई 2021 को 21 साल की उम्र पूरी हो और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)
एसीएफ/RFO पदों के अभ्यर्थियों के पास कम से कम किसी दो विषयों (Subjects) के साथ स्नातक की डिग्री मान्यता प्राप्त University या संस्थान से होनी चाहिए.
एसीएफ/आरएफओ भर्ती विज्ञापन - UPPSC ACF RFO Recruitment Exam 2021
http://uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html
आवेदन का लिंक - Apply Online
http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx
आवेदन शुल्क (Fees)
125 रुपये- अनारक्षित, EWS और OBC के लिए)
65 रुपये- SC/ST के अभ्यर्थियों के लिए
UPPSC की ओर से जारी विज्ञापन में इस बार SDM का पद नहीं है, जबकि डिप्टी एसपी के 16, ARTO के 4, बीडीओ के 30, वित्त एवं लेखा अधिकारी औद्योगिक विकास विभाग के 8, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज के 292 सहित अन्य विभागों के पद निर्धारित है. महिलाओं को आरक्षण देने का प्रकरण कोर्ट में लंबित है. भर्ती याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी. पद कम और ज्यादा भी सकते हैं. इसमें एसीएफ के एक और आरएफओ के 15 पद हैं. भविष्य में पदों की संख्या बढ़ या घट भी सकती है.
ऑफिशियल वेबसाइट
UP School Reopning Date: यूपी में इस दिन से खुल सकते हैं कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, जानिए हर अपडेट
121 रुपये में धूमधाम से होगी आपकी लाडली की शादी, ये है कमाल की पॉलिसी
WATCH LIVE TV