नई दिल्ली: सहारनपुर नगर उत्तर प्रदेश विधानसभा का निर्वाचन क्षेत्र नंबर 3 है. यह सहारनपुर जिले के अंतर्गत आता है और सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह एक खुला निर्वाचन क्षेत्र है, इस सीट पर किसी तरह का आरक्षण नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Vidhansabha Chunav 2022: 2017 में पहली बार यहां आई थी BJP, अब नकुड़ सीट देगी किसका साथ?


सहारनपुर नगर सीट का भौगोलिक समीकरण
जानकारी के लिए बता दें, सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र का एरिया 3,689 वर्ग किलोमीटर है. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आंकड़ों के अनुसार, इस विधानसभा क्षेत्र में 3,49,364 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इसमें 1,90,567 पुरुष और 1,58770 महिला मतदाता शामिल हैं. 


यहां की आबादी की साक्षरता 60 प्रतिशत के करीब है. वहीं, इस क्षेत्र का करीब 30 प्रतिशत शहरीकरण हुआ है.


UP Vidhansabha Chunav 2022: जानें सहारनपुर की बेहट सीट का इतिहास, अभी है कांग्रेस के पास, क्या आगे भी बना रहेगा साथ?


क्या है सहारनपुर नगर सीट का राजनीतिक इतिहास
बता दें, साल 2008 में सहारनपुर नगर को विधानसभा सीट बनाया गया था. इस सीट पर पहली बार चुनाव 2012 में हुआ जिसमें भाजपा के राघव लखनपाल विधायक बने. 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर 12,626 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी औऱ राघव लखनपाल को 85,170 मत मिले थे. वहीं, दूसरे दावेदार रहे कांग्रेस उम्मीदवार सलीम अहमद, जिन्हें 72,544 वोट मिले थे. उस साल इस सीट पर 62.90% मतदान हुआ था. राघव लखनपाल के सांसद बनने के बाद यहां 2014 में उपचुनाव (2014 UP By-Polls) हुए जिसमें भाजपा के राजीव गुंबर जीते


मुस्लिम आबादी का बड़ा रोल
सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिमों की आबादी 20-25 प्रतिशत है. यानी यह समुदाय चुनाव में पार्टियों की जीत या हार में बड़ा रोल निभाता है.


UP Vidhansabha Chunav 2022: खेरागढ़ विधान सभा में त्यागी चालीसी तय करते हैं कौन बनेगा MLA?


अब तक के विधायकों की लिस्ट


साल  विधायक  पार्टी
2014  राजीव गुंबर  BJP 
2012  संजय गर्ग  SP
2012  राघव लखनपाल   BJP
1951  मौलवी मंजूरुल नबी  INC

WATCH LIVE TV