मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले कुछ घंटों में लगभग 15 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
Trending Photos
लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित पूर्वांचल में मौसम का मिजाज बदल गया है. कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही सुबह हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले कुछ घंटों में लगभग 15 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, जौनपुर और सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया, देवरिया जिले शामिल हैं. मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मंगलवार को तेज उमस के साथ गर्मी थी. लेकिन बुधवार सुबह से धूप न निकलने से स्थितियां बदली हुई हैं.
मंगलवार सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन
गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीजन में सबसे ज्यादा तापमान मंगलवार को दर्ज किया गया. जहां प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म शहर झांसी रहा. जहां अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आगरा में पारा 44 डिग्री रहा. अलीगढ़, कानपुर, हरदोई, प्रयागराज और फतेहगढ़ में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया.
यहां नहीं मिलेगी राहत
मौसम में होने वाले इस बदलाव से फिलहाल बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के जिलों को राहत नहीं मिलेगी. दक्षिण-पश्चिम मानसून 11 जून को पूर्वांचल के रास्ते प्रदेश में आएगा. उसके पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड पहुंचने में 24 घंटे का समय लगेगा. तभी इन जिलों को राहत मिल पाएगी.
WATCH LIVE TV