UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम रह रहकर बदल रहा है, कहीं बारिश का दौर चल रहा है तो कहीं लोग भारी बारिश के इंतजार में अब भी हैं. उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त यानी आज सुबह से ही नोएडा में झमाझम बारिश हुई रही है. वहीं पश्चिमी और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश पड़ने के आसार जताए गए हैं. प्रदेश के दोनों ही भाग में एक-दो जगहों पर गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है. हालांकि मौसम का हाल फिलहाल ऐसा कि कई जगहों पर उमस भरी गर्मी से लोग बहुत परेशान हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना 
फिलहाल, जिन जिलों में बिजली गिरने के साथ ही बादल गरजने की अधिक संभावना है वो जिले हैं.
बांदा, चित्रकूट
कौशाम्बी, प्रयागराज
फतेहपुर, सोनभद्र
मिर्जापुर, संत रविदास नगर
कानपुर देहात, कानपुर नगर
आगरा, इटावा 
औरैया, जालौन
हमीरपुर, महोबा
झांसी, ललितपुर और पास के इलाके 


आगे के दिनों में मौसम का हाल
आने वाले दिनों में मौसम कुछ ऐसा रहने वाला है कि कई जगहों पर बारिश तो पड़ सकती है लेकिन कई जगहों पर उमस की स्थिति बनी रह सकती है. 20 अगस्त की बात करें तो पश्चिमी-पूर्वी यूपी में इस दिन कुछ जगहों पर बारिश पड़ने के आसार हैं. 21 अगस्त को प्रदेश के दोनों ही भाग में कई जगहों पर बारिश पड़ने की उम्मीद है. पश्चिमी यूपी की एक दो जगहों पर तेज बारिश पड़ सकती है और बिजली गिरने के भी आसार हैं. वहीं 22 और 23 अगस्त को यूपी के दोनों ही भाग में कई जगहों पर बारिश पड़ने की संभावना है. 22 तारीख को दोनों भाग में तेज बारिश और बिजली कई जगहों पर गिरने की बहुत आसार हैं. 24 अगस्त के दिन पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर बारिश पड़ने की पूरी संबावना है.


और पढ़ें- Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर साधक पूजा के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, हर तरह की मनोकामनाएं होंगी पूर्ण  


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 19 August 2023: प्रेम के मामले में मेष और कुंभ को मिलेगी अच्छी खबर, जानिए सभी 12 राशि का भाग्यफल  


Watch: जेल से रिहाई होते ही बच्चे से लिपटकर फूट-फूट कर रोई मुख्तार की बहू निखत अंसारी, देखें वीडियो