उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 17 मई तक जारी रहेंगे बंदी के नियम
जान लें इस बार के कोरोना कर्फ्यू के सारे नियम...
लखनऊ: कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन फिर से बढ़ा दिया है. अब कोरोना कर्फ्यू के नियम 17 मई तक लागू रहेंगे.
कोरोना महामारी की रफ़्तार को काबू में करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू या आंशिक लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब यह कर्फ्यू 17 मई तक लागू रहेगा.
पहले 10 मई तक लगा था लॉकडाउन
गौरतलब है कि इससे पहले वीकेंड लॉकडाउन को 10 मई सुबह 7.00 बजे तक के लिए बढ़ाया गया था. हालांकि, अब कोरोना को जड़ से खत्म करने की तैयारी में सरकार ने इसे 17 मई तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही, 14 मई को ईद का त्योहार है. ऐसे में सरकार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती. माना जा रहा है कि इस बार कुछ और सख्तियां भी बढ़ाई जा सकती हैं.
कर्फ्यू लगाने का हुआ प्रभाव, केसेस में दिखी कमी
कोविड संक्रमण पर प्रभावी सफलता के असर के बाद सीएम योगी ने ये आदेश दिया है. आंशिक कोरोना कर्फ्यू की मियाद 17 मई तक बढ़ाई गई है.
अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...
WATCH LIVE TV