लखनऊ: यूपी के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है. एक तरफ जहां बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. बारिश के चलते गाजियाबाद की 35 से ज्यादा कॉलोनियां पानी में डूब गईं. लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया. ऐसा ही कुछ हाल ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, बागपत, प्रयागराज जैसे अन्य जिलों में भी देखने को मिला. इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार और रविवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

37 जिलों में भारी बारिश के अनुमान 
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार को राज्य के 37 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. इसके लिए विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. हाथरस, बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और सहारनपुर में तेज बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी यूपी और तराई के जिले में मथुरा, आगरा, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और देवरिया में भी बारिश हो सकती है. इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार हैं. 



 


इटावा: डिप्टी जेलर पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, तड़के 3 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जेल परिसर


उत्तराखंड में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट 
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी आज यानी शनिवार और रविवार के लिए सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के बीच पहाड़ों में भूस्खलन का भी खतरा है. ऐसे में मौसम विभाग ने हिदायत दी है कि अगले दो दिनों तक पर्यटक ऐसी जगहों पर जाने से बचें. मौसम विभाग ने जिन पहाड़ी इलाकों में भी भारी बरसात होने की संभावना जताई है, उनमें चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत आदि शामिल हैं. इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भी बारिश हो सकती है. 



जानिए क्या होता है येलो, ग्रीन,और रेड अलर्ट का मतलब 
ग्रीन अलर्ट:
इस अलर्ट का मतलब होता है कि कोई खतरा नहीं है. बारिश की संभावना नहीं है.  
येलो अलर्ट: यह अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है वैसे-वैसे येलो अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में बदल देता है.
ऑरेंज अलर्ट: बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती है. इस अलर्ट का मकसद लोगों को सावधान करना होता है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए सतर्क करता है. 
रेड अलर्ट: इस अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम ज्यादा खराब है. भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे मौसम में लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए.


WATCH LIVE TV