डिप्टी जेलर पर हमला उस समय हुआ जब वो अपने आवास से गश्त के लिए जेल जा रहे थे. फायरिंग होने पर उन्होंने अपने घर में घुसकर किसी तरह जान बचाई.
Trending Photos
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां इटावा जेल परिसर भोर में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल, अज्ञात बदमाशों ने इटावा जेल के डिप्टी जेलर पर फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग से जेल परिसर में हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला जेल परिसर में बने डिप्टी जेलर सैयद एसएच जाफरी के आवास का है. शनिवार देर रात 2:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने सैयद एसएच जाफरी पर फायरिंग कर दी. बदमाशों ने लगभग 3 राउंड फायरिंग की. हालांकि, इस घटना में डिप्टी जेलर को कोई हानि नहीं पहुंची. जानकारी के मुताबिक हमला उस समय हुआ जब डिप्टी जेलर अपने आवास से गश्त के लिए जेल जा रहे थे. फायरिंग होने पर उन्होंने अपने घर में घुसकर जान बचाई. लेकिन फायरिंग के निशान दीवारों और दरवाजों पर साफ-साफ नजर रहे हैं. वहीं, डिप्टी जेलर के आवास पर हुए हमले की सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई. देर रात पुलिस की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Feather Artist के नाम से फेमस हैं आफरीन, पंखों पर बनीं पेटिंग्स की PM Modi ने भी की थी सराहना
2019 में हो चुका है हमला
डिप्टी जेलर पर जानलेवा हमले होने से उनका पूरा परिवार दहशत में है. इससे पहले साल 2019 में भी डिप्टी जेलर जाफरी के ऊपर हमला हो चुका है. पूरा घटना क्षेत्र सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आता है. इस कारण भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनाक्रम की जांच में लगा हुआ है. वहीं, पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है.
दर्ज हुआ मुकदमा
इसके अलावा पुलिस जेल के अंदर बंद अपराधियों पर भी नजर गड़ाए हुए है. फिलहाल इटावा पुलिस ने तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. सात ही अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डिप्टी जेलर से किसकी दुश्मनी है.
ये भी पढ़ें- खत्म हुआ इतंजार, आज से पर्यटक फिर कर सकेंगे चांदनी रात में ताजमहल की खूबसूरती का दीदार
WATCH LIVE TV