Brij Bhushan Sharan Singh Big Statement: बृजभूषण शरण सिंह का प्रदर्शनकारियों पर पलटवार, विरोध कर रहे खिलाड़ी एक ओलंपिक मेडल तक नहीं जीत सकते
WFI President Big Statement: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर खिलाड़ियों पर पलटवार किया है.
WFI President Big Statement on sexual harassment allegations: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि WFI अध्यक्ष ने कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया है. मैं आज यह कह रही हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं. विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए आरोप के बाद बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान बुधवार से ही जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि बृजभूषण सिंह को उनके पद से निष्कासित किया जाए. इस मामले पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पहलवानों के आरोपों को सरासर निराधार बताया है.
ओलंपिक पदक नहीं जीत सकते विरोध करने वाले ये पहलवान: WFI अध्यक्ष
बृजभूषण सरन सिंह ने कहा "कुश्ती में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्र 22 से 28 साल के बीच है. विरोध करने वाले ये पहलवान ओलंपिक पदक नहीं जीत सकते. ये चाहते हैं कि हम ओलंपिक विजेता हैं, हमारा ट्रायल ना कराया जाए और ट्रायल कराया भी जाए तो पहले नेशनल के विजेता का ट्रायल हो फिर जो जीत कर आए उनके साथ फाइनल इनका कराया जाए. इससे इन्हें दिक्कत हो रही है. वहीं गुस्सा इनका आज फूटा है इसलिए ये खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं.
BJP छोड़ सपा में शामिल होंगी अपर्णा यादव? जानें इस सवाल पर क्या बोले शिवपाल यादव
विनेश ने चीफ कोच को बदलने की मांग की थी
WFI के अध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले हरियाणा में कुश्ती संघ बदला गया और एक निर्वाचित निकाय आया. कुछ लोगों ने खेल मंत्री और पहलवान बबीता फोगट के नेतृत्व में एक स्थानीय संघ का गठन किया. वे चाहते थे कि उनके चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए चुना जाए, लेकिन खेल मंत्रालय ने इसे खारिज कर दिया. जिसके बाद एक बैठक में विनेश ने चीफ कोच को बदलने की मांग की थी. लेकिन एक खिलाड़ी की सिफारिश पर कोच नहीं रखा जा सकता. हमें दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के बारे में भी सोचना होता है.
"यौन उत्पीड़न के आरोपों से आहत हूं"
बृजभूषण सरन सिंह ने आगे कहा, ये खिलाड़ी ये ओलंपिक पदक विजेता हैं. उसमें हमारा भी सहयोग है. ओलंपिक के बाद इन्होंने एक भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और सब सरकार की स्कीमों का फायदा ले रहे हैं. एक हफ्ते पहले बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक मुझसे मिले थे, उन्हें पहले कोई समस्या नहीं थी. लेकिन हो सकता है, उन्हें मेरे द्वारा अध्यक्ष के रूप में लिए गए कुछ फैसले पसंद नहीं आए हों. लेकिन मैंने केवल उन फैसलों को खेल के हित में लिया था. 97% खिलाड़ी WFI के साथ हैं. मैं यौन उत्पीड़न के आरोपों से आहत हूं. कोई भी खिलाड़ी मुझ पर या चीफ कोच पर ये आरोप नहीं लगा सकता. उन्होंने कहा कि पहलवानों पर धरने पर बैठने का दबाव बनाया गया है.
पूर्वांचल से मिशन 2024 का बिगुल फूंकेगी बीजेपी, नड्डा की गाजीपुर रैली से होगा आगाज
चैंपियन पहलवान और भाजपा नेत्री बबीता फोगट ने खिलाड़ियों को दिया आश्वासन
साक्षी मलिक ने बताया कि बबीता फोगाट सरकार की तरफ से आईं हैं और हमने भी अपनी बात उनके सामने रखी है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि वो हमारे साथ हैं और हमारी मांगें पूरी करवाएंगी. हमारा धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कोई क्लैरिटी नहीं आ जाती. वहीं, चैंपियन पहलवान और भाजपा नेत्री बबीता फोगट ने कहा कि मेरी कोशिश है कि मैं आज ही समाधान करवा दूं. मैं सरकार में भी हूं और खिलाड़ी भी हूं. ये कोई छोटी चीज़ नहीं है, धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है. मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने WFI से मांगा स्पष्टीकरण
बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया.
पूर्वांचल से मिशन 2024 का बिगुल फूंकेगी बीजेपी, नड्डा की गाजीपुर रैली से होगा आगाज