अतीक अहमद की 3 अरब 25 करोड़ 87 लाख से अधिक की संपत्तियों को ध्वस्त या जब्त किया गया है. मुख्तार अंसारी की 1 अरब 94 करोड़ 82 लाख से अधिक की अवैध संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त किया गया है.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही राज्य में माफिया की कमर तोड़ने और उनके अवैध साम्राज्य को जमींदोज करने का कार्य चल रहा है. योगी सरकार ने बीते 1 वर्ष के दौरान यूपी में माफिया और अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा पेश किया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश में कुल 11 अरब 28 करोड़ 23 लाख से अधिक की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त या जब्त किया गया है.
अतीक और मुख्तार कार्रवाई के मामले में टॉप पर हैं
सबसे बड़ी कार्रवाई गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज में की गई है. उसकी 3 अरब 25 करोड़ 87 लाख से अधिक की संपत्तियों को ध्वस्त या जब्त किया गया है. मऊ के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़ और मऊ में अभियान चलाकर अब तक 1 अरब 94 करोड़ 82 लाख से अधिक की अवैध संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त किया गया है.
अतीक-मुख्तार के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
अतीक के चुनावी दफ्तर, उसके पैतृक निवास के अलावा उसकी तमाम बिल्डिंगों को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई है. मुख्तार के गाजीपुर स्थित गजल होटल, मऊ स्थित कोल्ड स्टोरेज, लखनऊ स्थित तीन मंजिला घर को जमींदोज किया जा चुका है. इतना ही नहीं योगी सरकार ने प्रयागराज के दूसरे माफिया और अपराधियों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की है.
विजय मिश्रा-दिलीप मिश्रा की अवैध संपत्तियां जमींदोज
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के प्रयागराज के अल्लापुर स्थित चार मंजिला शॉपिंग कंपलेक्स को भी जमींदोज किया गया है. वहीं उनके आलीशान मकान को भी ध्वस्त किया गया है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर प्रयागराज में वर्ष 2010 में हुए रिमोट बम से जानलेवा हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा के अवैध साम्राज्य पर भी योगी सरकार ने बुलडोजर चलाया है.
चिन्हित की जा रहीं अवैध संपत्तियां, फिर होगी कार्रवाई
इतना ही नहीं सपा नेता हिस्ट्रीशीटर राम लोचन यादव, गणेश यादव और छोटा राजन गिरोह से संबंध रखने वाले बच्चा पासी और राजेश यादव समेत कई ऐसे माफिया हैं जिनके अवैध निर्माण और संपत्तियों को कुर्क किया गया है. कोविड के चलते कार्रवाई धीमी हुई है, लेकिन अधिकारियों का ऐसा मानना है कि अपराधियों के अवैध साम्राज्य को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही फिर से अभियान चला कर अवैध निर्माण और अवैध साम्राज को पूरी तरीके से ध्वस्त किया जाएगा.
WATCH LIVE TV