इस हादसे में रोशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं प्रदीप ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक और टेम्पो के चालक अपने-अपने वाहन छोड़कर भाग गए.
Trending Photos
बलिया : बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से टेम्पो सवार पिता- पुत्र की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मऊ जिले के कोपागंज निवासी प्रदीप राजभर(30) शुक्रवार को अपने पुत्र रोशन (05) के साथ टेम्पो से रसड़ा आ रहा था. रास्ते में गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी.
इलाज के दौरान एक शख्स ने तोड़ा दम
इस हादसे में रोशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं प्रदीप ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक और टेम्पो के चालक अपने-अपने वाहन छोड़कर भाग गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.
(इनपुटः भाषा)