अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह खबर फैली कि मुंबई के धारावी से आए 22 लोग ईदगाह में छिपकर रह रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी लोगों को क्वॉरंटीन किया. मामला बदलापुर तहसील के फत्तूपुर गांव का है. फत्तूपुर की ईदगाह में मुंबई से लौटे 22 लोगों के छिपकर रहने की जानकरी ग्राम प्रधान को मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्नाव के CMO आवास पर तैनात रसोइया में कोरोना के लक्षण, CMO को भी किया गया क्वॉरंटीन


फत्तूपुर ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी 22 लोगों को ईदगाह से निकालकर फत्तूपुर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरंटीन किया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर में अब तक 126 लोगों को क्वॉरंटीन किया जा चुका है. ये सभी लोग लॉकडाउन के बाद विभिन्न राज्यों और शहरों से जौनपुर आए थे.


कई अन्य को शेल्टर होम में रखा गया है. फत्तूपुर के ग्राम प्रधान ने बताया कि ईदगाह में छिपे लोगों में से अधिकांश ट्रक ड्राइवर हैं. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई के धारावी से जौनपुर लौटे सभी 22 लोगों का सैंपल कोविड-19 टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को ट्रक में छिपकर मुंबई से जौनपुर आ रहे 48 लोगों को बॉर्डर पर रोककर शेल्टर होम भेज दिया गया था.


मध्य प्रदेश के रास्ते UP लौट रहे 300 मजदूरों को झांसी बॉर्डर पर रोका, पैदल ही जा रहे थे उरई


ट्रक ड्राइवर सहित सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आपको बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा स्लम मुंबई का धारावी भी कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. बीते शनिवार शाम तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या 241 पहुंच गई है, वहीं 14 लोगों की मौत हुई है.


WATCH LIVE TV