मध्य प्रदेश के रास्ते UP लौट रहे 300 मजदूरों को झांसी बॉर्डर पर रोका, पैदल ही जा रहे थे उरई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh672654

मध्य प्रदेश के रास्ते UP लौट रहे 300 मजदूरों को झांसी बॉर्डर पर रोका, पैदल ही जा रहे थे उरई

मजदूरों ने बताया कि एमपी के होशंगाबाद प्रशासन ने उन्हें पिछले दिनों यूपी के झांसी के लिए भेजा. लेकिन झांसी जिला प्रशासन ने इन मजदूरों को यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया. इन मजदूरों को उरई जाना था.

मध्य प्रदेश के रास्ते यूपी के उरई आने के लिए निकले मजदूर.

सागर: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के कारण देश भर में लाखों प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंस गए हैं. एक ओर राज्य सरकारें राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को बसें भेजकर वापस ला रही हैं, वहीं दूसरी ओर मजदूरों की सुध कोई नहीं ले रहा. सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर भूखे प्यासे छोटे-छोटे मासूम बच्चों तथा महिलाओं सहित आ रहे मजदूरों को उनके राज्य की सीमा में घुसने नहीं दिया जा रहा है.

फतेहपुर: लॉकडाउन में ड्यूटी करने जा रहे दारोगा और सिपाही यमुना नदी में नाव पलटने से डूबे, तलाश जारी

एमपी के सागर जिले से लगने वाले यूपी बॉर्डर पर भी शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा रहा. यह मामला यूपी के ललितपुर जिले के अमझरा घाटी सीमा का है. यहां एमपी से लगने वाले बॉर्डर पर कड़ी नाकाबंदी की गई है. पुलिस बल तैनात हैं जो यूपी की सीमा में वाहन या पैदल किसी भी प्रकार से प्रवेश करने वालों को उल्टे पांव भेज दे रहे हैं. मध्य प्रदेश के सागर जिले से होते हुए करीब 300 मजदूर शनिवार को ललितपुर के रास्ते यूपी में ​प्रवेश करना चाह रहे थे. ये सभी अपने घर लौटना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें यूपी सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया.

अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. टोल प्लाजा पर इन मजदूरों के रुकने की व्यवस्था कराई गई. मजदूरों को बिस्किट के पैकिट वितरित किए गए फिर उन्हें भोजन कराया गया. मजदूरों ने बताया कि एमपी के होशंगाबाद प्रशासन ने उन्हें पिछले दिनों यूपी के झांसी के लिए भेजा. लेकिन झांसी जिला प्रशासन ने इन मजदूरों को यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया. इन मजदूरों को उरई जाना था.

MP: अपनों से मास्क खरीदेगी शिवराज चौहान सरकार, रोजगार देने के लिए बनाई जीवन शक्ति योजना

मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार रात सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी मौके पर पहुंचे. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये मजदूर काफी संख्या में हैं. तेलंगाना, आंध्रप्रदेश आए इन मजदूरों को यूपी जाना है. ये सभी यूपी के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इनके बारे में सागर कलेक्टर से बात हुई है और उत्तर प्रदेश के ललितपुर एसपी से बात की गई है. उन्होंने रविवार सुबह तक कोई हल निकल जाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि इन मजदूरों को खाने-पीने की कोई समस्या नहीं होगी.

WATCH LIVE TV

Trending news