रामपुर: मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, चली गोलियां और पत्थर
रामपुर में 1 मई शुक्रवार को मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग होने की बात सामने आई है. फायरिंग और पथराव की घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
रामपुर: रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में 1 मई शुक्रवार को मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग होने की बात सामने आई है. फायरिंग और पथराव की घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर स्वार सीओ ब्रहमपाल सिंह और अजीमनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर दोनों पक्षों के लोग भाग निकले.
ये भी पढ़ें-दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने बॉर्डर पर पकड़ा, दोनों में ही कोरोना की पुष्टि
सीओ ब्रहमपाल सिंह ने बताया कि पथराव में गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए. उनका कहना है कि दोनों गुटों के बीच नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ है. सीओ के मुताबिक लॉकडाउन के चलते केवल 5-6 लोगों को ही एकत्रित होने की अनुमति है जबकि दूसरा गुट ज्यादा लोगों की एंट्री कराना चाहता था जिसे लेकर ये सारा विवाद शुरू हुआ था.
सीओ ब्रहमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विवाद में फायरिंग भी की गई और एक व्यक्ति छुरा लगने से घायल हो गया है. सीओ का कहना है कि जो भी लोग इस विवाद में शामिल हैं उन लॉकडाउन का उल्लंघन करने और इस अपराध में शामिल होने को लेकर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के शौकतनगर गांव की मस्जिद में दोपहर 2 बजे के करीब कुछ लोग नमाज पढ़ने आ गए. इस दौरान मुतवल्ली ने उनसे कहा कि शासन के आदेश के मुताबिक 5 लोग ही नमाज पढ़ सकते हैं. मुतवल्ली ने उनसे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोशल डिसटेंसिंग के मद्देनजर अंदर आने के लिए मना किया जिसके बावजूद वह अंदर एंट्री करने की कोशिश करने लगे.
इसी बात को लेकर मस्जिद में पहले से मौजूद लोगों और नमाज पढ़ने आए लोगों के बीच तकरार शुरू हो गई. पहले मौजूद 5 लोग कहने लगे की वे नमाज पढ़ेंगे तो दूसरे पक्ष के लोग कहने लगे कि वे पढ़ेंगे. इसी बात को लेकर देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों ओर से पत्थर चलने लगे. दोनों गुटों के समर्थन में और लोग भी आए गए. इसके बाद फायरिंग भी शुरू हो गई.
Watch LIVE TV-