दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने बॉर्डर पर पकड़ा, दोनों में ही कोरोना की पुष्टि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand675001

दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने बॉर्डर पर पकड़ा, दोनों में ही कोरोना की पुष्टि

एक युवक राजस्थान से पैदल दिल्ली पहुंचा था. जिसके बाद युवक दिल्ली से एक महाराष्ट्र के ट्रक में बैठकर रामपुर आया और रामपुर पहुंचने के बाद युवक रुद्रपुर बॉर्डर पहुंचा और पकड़ा गया जबकि दूसरा युवक एक केंटर द्वारा दिल्ली से रुद्रपुर पहुंचा था और रुद्रपुर के सिडकुल चौक पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया था.

फाइल फोटो

ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 30 अप्रैल को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए थे. बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक राजस्थान से पैदल दिल्ली पहुंचा था.  जिसके बाद युवक दिल्ली से एक महाराष्ट्र के ट्रक में बैठकर रामपुर आया और रामपुर पहुंचने के बाद युवक पैदल ही रुद्रपुर बॉर्डर तक पहुंच गया. 

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के फर्जी फेसबुक अकाउंट से किए गए आपत्तिजनक मैसेज, मंत्री ने की जांच की मांग

बॉर्डर पर पहुंचते ही युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि दूसरा युवक एक केंटर द्वारा दिल्ली से रुद्रपुर पहुंचा था और रुद्रपुर के सिडकुल चौक पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया था.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक अल्मोड़ा के सोमेश्वर के रहने वाले हैं और इन्हें रुद्रपुर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है. 

पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भेजे गए थे जिसके बाद 30 अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट आने के बाद इनमें कोरोना की पुष्टि की गई है. 

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 57 हो गई है. वहीं अब तक इस महामारी से 36 लोग ठीक हो चुके हैं.

Watch LIVE TV-

Trending news