गोरखपुर के सहजनवां में सड़क हादसा, 2 मजदूरों की मौत, CM योगी ने जताया दुख
ट्रक गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र में कसरवल के पास पलट गया और 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. 7 ज़ख्मी मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में मारे गए दोनों ही मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है जबकि घायल जबकि घायलों को 50 हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी.
गोरखपुर: घर पहुंचने की आस में हैदराबाद से चले दो मजदूरों की मौत एक हादसे में हो गई. हादसा गोरखपुर के सहजनवा इलाके में हुआ. यहां कसरवल के पास बालू लदे ट्रक में सवार 2 मजदूरों को तब अपनी जान गंवानी पड़ी, जब ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस भयानक हादसे में मौके पर ही 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 7 मजदूर ज़ख्मी हो गए.
लॉकडाउन के दौरान घर जाने की कोशिश
हादसे का शिकार हुए दोनों ही मजदूर हैदराबाद में रहते थे और वहां से अपने घर (gorakhpur) के लिए चोरी-छुपे ट्रक में बैठकर आ रहे थे. ट्रक गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र में कसरवल के पास पलट गया और 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. 7 ज़ख्मी मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के शिकार दोनों ही मजदूर कानपुर के पास बालू लदे ट्रेलर में बैठे थे.
इसे भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक से पकड़े गए 17 प्रवासी मजदूर हुए क्वारंटाइन, पैदल ही जा रहे थे झारखंड
सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हादसे पर दुख जताते हुए सभी ज़ख्मी हुए मजदूरों के इलाज के निर्देश दिए हैं. हादसे में मारे गए दोनों ही मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है जबकि घायल जबकि घायलों को 50 हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी.