दीप चंद्र जोशी/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बीते 15 अप्रैल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर हुई पत्थरबाजी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान निसार और सलीम के रूप में हुई है. दोनों ही आरोपी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर पथराव करने वालों में शामिल थे. मुरादाबाद पुलिस ने घटना की वीडियो फुटेज में शिनाख्त के बाद इन दोनों को पकड़ा है. पुलिस इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले पकड़े गए 18 लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश में कोरोना सं​क्रमित मरीजों की संख्या 1100 पहुंची, 127 स्वस्थ हुए, अब तक 17 की मौत


आपको बता दें कि बीते 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के नागफनी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नवाबपुरा स्थित हाजी नेब मस्जिद चौराहे के पास स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम यहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार वालों को क्वॉरंटीन और उसके घर को सील करने गई थी. पत्थरबाजी में डॉक्टर सुधीर चंद्र अग्रवाल बुरी तरह चोटिल हो गए थे. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.


मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के नवाबपुरा में हाजी नेब मस्जिद के पास रहने वाले एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की 13 अप्रैल को मौत हुई थी. इससे पहले उस व्यक्ति के बड़े भाई की 5 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसकी कोरोना जांच नहीं हुई थी. दोनों कुछ दिन पहले चेन्नई से लौटे आए थे. 15 अप्रैल को डॉक्टर सुधीश चंद्र अग्रवाल की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के परिवार वालों को क्वारंटीन कराने के लिए नवाबपुरा गई थी.


UP लौटे 5 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को राज्य में ही रोजगार देगी योगी सरकार, बनाई कमिटी


पुलिस की टीम भी साथ में मौजूद थी. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर स्थानीय भीड़ ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया था. भीड़ ने एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी समेत 3 वाहनों को तोड़ दिया था. घटना की सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने 200 अज्ञात और 21 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. इसमें अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सिटी अमित आनंद ने कहा कि घटना के अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर​ लिया जाएगा.


WATCH LIVE TV