Ujjwala Gas Subsidy: पीएम मोदी ने होली से पहले उज्जवला गैस लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी है. गुरुवार को मोदी कैबिनेट ने उज्‍जवला गैस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया. इससे यूपी के करीब पौने दो करोड़ उज्‍ज्‍वला गैस सिलेंडर धारकों को फायदा होगा. साथ ही मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता चार फीसदी बढ़ा दिया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी कैबिनेट में फैसला 
दरअसल, गुरुवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें मोदी कैबिनेट ने उज्‍जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए मोदी कैबिनेट ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी गई. चार फीसदी महंगाई भत्‍ता बढ़ा दिया गया है. 


होली पर मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर 
वहीं, पिछले साल नवंबर में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत फ्री में रसोई गैस सिलेंडर रिफ‍िल अभियान की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार साल में दो बार होली और दीवाली पर फ्री गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था. पिछले साल दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर दिए गए थे. अब होली पर भी मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने की संभावना है.  


कब शुरू हुई थी उज्‍जवला योजना 
बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2016 में उज्‍जवला योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत देशभर में 9 करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्‍शन दिया गया था. इस योजना के तहत सरकार प्रति सिलेंडर सब्सिडी देती है. पहले यह राशि 200 रुपये थी, जो बढ़ाकर 300 कर दी गई. 


यूपी उत्‍तराखंड में किसको मिलेगा लाभ 
बता दें कि देश में कुल 10 करोड़ से ज्यादा उज्जवला गैस सिलेंडर के लाभार्थी हैं. उत्तराखंड में इनकी संख्या करीब 20 लाख है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर का फायदा भी महिलाओं को देती है. जबकि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तीन सिलेंडर फ्री देने की घोषणा इस साल बजट 2024 में की है.


यह भी पढ़ें मोदी की गारंटी के मुकाबले राहुल गांधी के पांच वादे, पेपर लीक पर युवाओं को दिया बड़ा ऑफर