नई दिल्ली: फरवरी के पहले दिन भारत सरकार ने अपना बजट पेश किया. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 2 घंटे तक बजट भाषण दे कर देशवासियों का सस्पेंस खत्म कर दिया है. बजट में फाइनेंस मिनिस्टर ने ऐसी घोषणा की है, जिससे महिलाओं की खुशी दोगुनी हो सकती है. इस साल के बजट में सोना-चांदी और कपड़े सस्ते हो गए हैं. हालांकि, पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का सेस (Cess) लगाया गया है, जिससे आम आदमी की जेब पर खासा प्रभाव पड़ने वाला है. आइए आपको बताते हैं, 2021-22 के इस बजट से आपकी जेब पर क्या असर पड़ने वाला है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Budget 2021: सरकार ने किया कृषि-फिशिंग सेक्टर का ऐलान, जानें कैसे होगा किसानों को फायदा


ये करेंगे आपकी जेब हल्की (महंगे हुए)
1. मोबाइल फोन महंगे
2. जूते महंगे
3. मोबाइल के चार्जर महंगे
4. मोबाइल पार्ट्स पर छूट घटी
5. रत्न महंगे


ये भी पढ़ें: Budget 2021: क्या है स्क्रैप पॉलिसी? कैसे पड़ेगा आप पर इसका असर


इनसे जेब रहेगी खुश (सस्ते हुए)
1. नायलॉन के कपड़े सस्ते होंगे
2. स्टील के बर्तन सस्ते होंगे
3. पेंट सस्ता होगा
4. ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा
5. पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते
6. सोना-चांदी सस्ता (इसकी कस्टम ड्यूटी घटा कर 12.5 कर दी गई है.)
7. सोलर लालटेन भी सस्ता
8. तांबा हुआ सस्ता


ये भी पढ़ें: Budget 2021: जानें क्या हैं वह 6 स्तंभ जिनके  लिए Finance Minister ने रखा प्रस्ताव


टैक्स को लेकर हुए हैं ये बदलाव
1. भारत में सबसे कम कॉरपोरेट टैक्स
2. पेंशनधारी बुजुर्गों को ITR नहीं भरना होगा
3. छोटे करदाताओं का टैक्स कम होगा
4. सीनियर सिटिजन को इनकम टैक्स में छूट
5. टैक्स चोरी के पुराने केस खुलेंगे
6. 75 साल के बुजुर्गो को ITR नहीं भरना होगा
7. पेंशन से होने वाली आय पर टैक्स नहीं
8. होम लोन पर सरकार की छूट 2022 तक रहेगी
9. अभी तक सबसे ज्यादा ITR कलेक्शन
10. स्टार्टअप पर 31 मार्च 20222 तक कोई टैक्स नहीं


WATCH LIVE TV